Madhya Pradesh News: खेत में ये कांड कर रहा था युवक, अचानक गांव के लोग वहां पहुंचे, फिर जो हुआ, पुलिस अधिकारी भी रह गए हैरान…
मध्यप्रदेश के झाबुआ जिले के थांदला क्षेत्र स्थित खवासा चौकी में एक अजीबो-गरीब घटना सामने आई, जब किसानों ने एक युवक को टमाटर चोरी करते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया।
madhya pradesh news/ image source: IBC24
- टमाटर चोरी की घटना में युवक पकड़ा।
- किसानों ने खवासा चौकी पर विरोध प्रदर्शन किया।
- फसल, कृषि उपकरण, और पानी की मोटर की चोरियों पर किसानों ने चिंता जताई।
Madhya Pradesh News: झाबुआ: मध्यप्रदेश के झाबुआ जिले के थांदला क्षेत्र स्थित खवासा चौकी में एक अजीबो-गरीब घटना सामने आई, जब किसानों ने एक युवक को टमाटर चोरी करते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया।
किसानों ने युवक को चोरी करते हुए देखा
यह घटना देर रात की है, जब किसानों ने देखा कि एक युवक खेतों में लगे टमाटर के पौधों से फसल चुरा रहा था। तत्पश्चात, किसान उसे पकड़कर सीधे खवासा चौकी लेकर आए। जैसे ही यह खबर चौकी पर पहुंची, चौकी परिसर में बड़ी संख्या में किसानों का जमावड़ा हो गया और उन्होंने इस घटना के खिलाफ विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया।
लगातार हो रही थी ऐसी घटनाएं
किसानों ने आरोप लगाया कि पिछले कुछ समय से क्षेत्र में फसल, पानी की मोटर, पाइप और कृषि उपकरणों की लगातार चोरी हो रही है, लेकिन इन मामलों में पुलिस कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर रही है।
किसानों का कहना है कि यह सिर्फ एक उदाहरण है, लेकिन लगातार हो रही चोरी के कारण उनकी आर्थिक स्थिति पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि शिकायत करने के बावजूद पुलिस की ओर से किसी प्रकार की संतोषजनक कार्रवाई नहीं हुई है।
टमाटर चोर को पुलिस ने हिरासत में लिया
जब किसान युवक को पकड़कर खवासा चौकी पहुंचे, तो वहां पर हलचल बढ़ गई। कुछ समय तक किसानों ने अपनी नाराजगी जताई, जिसके बाद पुलिस ने युवक को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ शुरू कर दी।

Facebook



