Jhabua News: ठंड से बचने जलाई आग ने बुजुर्ग को लिया चपेट में, पलक झपकते ही हो गई मौत
Jhabua News: ठंड से बचने जलाई आग ने बुजुर्ग को लिया चपेट में, पलक झपकते ही हो गई मौत
Jhabua News
झाबुआ। Jhabua News: थांदला जनपद की एक स्कूल के समीप रहने वाले बुजुर्ग ने रविवार 28 जनवरी की सुबह 5 से 6 बजे के बीच ठंड से बचने के लिए अलाव जलाया, उसी अलाव में बुजुर्ग खुद ही झुलस गया। जिसके बाद 108 को मदद से ग्रामीणों ने अस्पताल पहुंचाया। जहां इलाज के दौरान चौकीदार की मौत हो गई। दरअसल, थांदला थाना क्षेत्र के गांव बेडावा में शासकीय हाई स्कूल में पदस्थ चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी दिनेश डामोर के बड़े पापा वर सिंह डामोर(65) 28 जनवरी रविवार को सुबह तकरीबन 5 से 6 बजे के बीच ठंड से बचने के लिए अलाव जलाकर ताप रहे थे। तभी अचानक आग ने बुजुर्ग के कपड़ों को पकड़ लिया और देखते ही देखते आग ने अपनी चपेट में ले लिया।
Jhabua News: तभी आग से बचने के लिएर बुजुर्ग ने बहुत कोशिश भी की लेकिन आग बुजुर्ग के बालों और ऊपरी हिस्से में ज्यादा फेल गई थी। सुबह का समय था और वह शासकीय स्कूल के पीछे की तरफ रहते थे। जिसकी वजह से उन्हें कोई देख नहीं पाया, ग्रामीणों ने 108 के ईएमटी अनिल गमरिया और पायलट कैलाश राठौड़ ने गंभीर घायल वर सिंह को सिविल हॉस्पिटल थांदला लाया गया। यहां प्राथमिक उपचार कर बहुरग को मेघनगर एक निजी अस्पताल जीवन ज्योति हॉस्पिटल लाया गया। जिसके बाद यहां के डॉक्टरों ने बुजुर्ग को मृत घोषित कर दिया।

Facebook



