MP Accident News : देवर-भाभी के साथ हुआ ऐसा दर्दनाक हादसा,घर पहुंचे टुकड़ों में बंटे हुए शरीर…

झाबुआ में तेज़ रफ़्तार कंटेनर ने बाइक सवार तीन लोगों को टक्कर मार दी, जिसमें दो की मौत हो गई और एक गंभीर रूप से घायल है। पुलिस ने शव बरामद कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

MP Accident News : देवर-भाभी के साथ हुआ ऐसा दर्दनाक हादसा,घर पहुंचे टुकड़ों में बंटे हुए शरीर…

MP Accident News

Modified Date: November 22, 2025 / 08:56 pm IST
Published Date: November 22, 2025 8:55 pm IST
HIGHLIGHTS
  • झाबुआ में तेज़ रफ़्तार कंटेनर ने बाइक सवार तीन लोगों को टक्कर मार दी।
  • महिला और उसका देवर घटनास्थल पर ही मारे गए, जबकि पति गंभीर रूप से घायल।
  • पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी चालक की तलाश शुरू कर दी है।

MP Accident News झाबुआ : मध्य प्रदेश में रफ़्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। हर दिन यहां से दर्दनाक सड़क हादसों की खबरें सामने आती रहती हैं। इसी बीच झाबुआ से फिर दिल दहला देने वाला सड़क हादसा सामने आया है। तेज़ रफ़्तार कंटेनर ने बाइक सवार तीन लोगों को बेरहमी से टक्कर मर दी। बाइक सवार दो लोग पहियों के नीचे ही दब गए और उनकी मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है। इस घटना से आसपास के राहगीरों में हड़कंप मच गया।

MP Accident News मिली जानकारी के अनुसार, पूरा मामला अंतर्वेलिया पुलिस चौकी के पास का है। बाइक में एक महिला और दो पुरुष सवार थे। कंटेनर तेज़ गति से चल रहा था और अनियंत्रित होकर बाइक सवारों को टक्कर मर दी। टक्कर इतनी भीषण थी की बाइक सवार तीनों सड़क पर नीचे जा गिरे। महिला और उसका देवर टैंकर के पहियों के नीचे आ गए और उनकी मौके पर मौत हो गई वहीं मृतिका के पति की  गंभीर रूप से घायल हो गया।  घटना के बाद ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया।

आरोपी चालक के तलाश में जुटी पुलिस

राहगीरों से सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव बरामद कर उन्हें पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा, जबकि घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है । फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है और आरोपी चालक की तलाश जारी है।

 ⁠

इन्हे भी पढ़ें:


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

IBC24 Digital देश-दुनिया की हर बड़ी खबर सबसे पहले और सटीक रूप में आप तक पहुँचाने के लिए समर्पित है। राजनीति, मनोरंजन, खेल, टेक्नोलॉजी और ट्रेंडिंग खबरों की हर अपडेट यहीं पढ़ें।