Reported By: Harish Yadav
,Kanak Patidar Viral Video | Image Source | IBC24
झाबुआ: Kanak Patidar Viral Video: जिले की पेटलावद तहसील के अमरगढ़ गांव की एक 22 वर्षीय महिला कनक पाटीदार बीते 2 जुलाई से लापता है। लापता होने से कुछ समय पहले कनक पाटीदार ने एक वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया, जिसमें वह सिसक-सिसक कर रोती हुई नजर आती है और कहती है। “मैं बहुत परेशान हूं… मुझे मत ढूंढना… मैं अब नहीं मिलूंगी…” यह वीडियो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसने लोगों को झकझोर कर रख दिया।
Read More : FIR Against Former BJP MLA: बीजेपी के पूर्व विधायक समेत 100 से ज्यादा लोगों पर FIR, पुलिस ने बताई ये बड़ी वजह
Kanak Patidar Viral Video: कनक की आंखों में आंसू थे चेहरे पर थकान और आवाज़ में बेबसी मानो वह किसी बहुत गहरे तनाव में थी। वीडियो में क्या कहा कनक ने करीब 2 मिनट 47 सेकंड के इस वीडियो में कनक ने ससुराल पक्ष द्वारा की जा रही मानसिक प्रताड़ना का जिक्र किया। वह कहती है कि वह अब और नहीं सह पा रही है, और इसीलिए वह खुद को सभी से अलग कर लेना चाहती है। उसने यह भी कहा कि उसे अब कोई न ढूंढे। “मैं बहुत थक चुकी हूं… बहुत परेशान कर रहे हैं… अब नहीं मिलूंगी…”
Kanak Patidar Viral Video: ससुराल और मायका दोनों से 2 जुलाई की शाम को सबसे पहले ससुराल पक्ष ने कनक की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। लेकिन जब कनक का यह वीडियो सामने आया, तो परिजनों ने पेटलावद थाने में अलग से मामला दर्ज करवाया और ससुराल वालों पर मानसिक रूप से प्रताड़ित करने का आरोप लगाया। कनक के माता-पिता का कहना है कि शादी के बाद से ही कनक को परेशान किया जा रहा था। वह बहुत कुछ सहती रही, लेकिन इस बार शायद हिम्मत जवाब दे गई।
Kanak Patidar Viral Video: पेटलावद पुलिस थाना प्रभारी निर्भय सिंह भूरिया ने जानकारी दी है कि कनक की मोबाइल लोकेशन ट्रैक की जा रही है। इलाके में सघन तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। परिवार, ससुराल पक्ष और अन्य संदिग्ध पहलुओं की गंभीरता से जांच की जा रही है। हम पूरी कोशिश कर रहे हैं कि कनक को जल्द से जल्द खोजा जाए। यह मामला अति संवेदनशील है और सभी ऐंगल से जांच की जा रही है।