IAS Neha Meena News: ‘मोटी आई अभियान’ ने महिला कलेक्टर को दिलाया सम्मान, अब पीएम मोदी ने किया सम्मानित
IAS Neha Meena News: 'मोटी आई अभियान' ने महिला कलेक्टर को दिलाया सम्मान, अब पीएम मोदी ने किया सम्मानित
IAS Neha Meena News: 'मोटी आई अभियान' ने महिला कलेक्टर को दिलाया सम्मान / Image Source: MP DPR
- नेहा मीणा की मेहनत और नेतृत्व ने झाबुआ को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाई
- आदिवासी क्षेत्रों में स्वास्थ्य और बुनियादी सुविधाओं की बड़ी पहल
- “मोटी आई अभियान” बना स्वस्थ दृष्टि और जन-जागरूकता का प्रतीक
झाबुआ: IAS Neha Meena News प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज विज्ञान भवन में आयोजित सिविल सेवा दिवस कार्यक्रम में झाबुआ कलेक्टर नेहा मीणा को वर्ष 2024 के प्रधानमंत्री उत्कृष्टता पुरस्कार से सम्मानित किया। कार्यक्रम में केंद्रीय कार्मिक, लोक शिकायत एवं पेंशन राज्य मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह तथा वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित थे।
IAS Neha Meena News झाबुआ जिले को आकांक्षी ब्लाक श्रेणी में ब्लाक रामा में मोटी आई अभियान, सिकल सेल उन्मूलन के लिए जनजातीय क्षेत्रों में 3000 से अधिक स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन, ब्लाक के 100% किसानों को मृदा कार्ड जारी करने, हर घर जल योजना के अंतर्गत 26 हजार से अधिक घरेलू नल कनेक्शन और पीएम आवास योजना में 83.5% से अधिक लक्ष्य प्राप्ति जैसे कार्यक्रमों के लिए यह सम्मान प्रदान किया गया है। सम्मान के रूप में ट्रॉफी, स्क्रॉल और जिले में परियोजनाओं के लिए 20 लाख रुपए प्रोत्साहन राशि प्रदान की गई है।

Facebook



