ग्वालियर-चंबल के तीन दिवसीय दौरे पर ज्योतिरादित्य सिंधिया, प्रियंका गांधी के दौरे को लेकर कही ये बात
ग्वालियर-चंबल के तीन दिवसीय दौरे पर ज्योतिरादित्य सिंधिया:Jyotiraditya Scindia on a three-day tour of Gwalior-Chambal
Jyotiraditya Scindia's statement regarding assembly elections 2023
Jyotiraditya Scindia on a three-day tour of Gwalior-Chambal : ग्वालियर। उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ग्वालियर चंबल अंचल के तीन दिवसीय दौरे पर आए हुए है। इस दौरान उनका एयरपोर्ट पर कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया है। सिंधिया दतिया सड़क हादसे में मारे गए बिल्हटी गांव में खटीक समाज के शोक व्यक्त करने के लिए रवाना हो गए है। वापस ग्वालियर आकार स्थानीय कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। वही मीडिया से बात करते हुए सिंधिया ने प्रियंका गांधी के ग्वालियर दौरे पर कहा है हमारे यहां अतिथि देवो भव:ग्वालियर चंबल अंचल की माटी की परंपरा रही है। अतिथियों का स्वागत किया जाता है। प्रजातंत्र में सभी को हक है। कार्यक्रम करने का, जनता के बीच अपनी बात रखने का, विपक्ष की वर्तमान सोच और विचारधारा राजनीति है। देश के बारे में सोच नहीं है, किसानों के बारे में सोच नहीं है, नौजवानों के बारे में सोच नहीं है, महिलाओं के बारे में सोच नहीं है, केवल एक ही सोच पर केंद्रित है, कुर्सी की सोच सत्ता की सोच है।
read more : गांव से निकलेंगे अगले अडानी और अंबानी, प्राइस की रिपोर्ट में हुआ चौकाने वाला खुलासा
Jyotiraditya Scindia on a three-day tour of Gwalior-Chambal : ग्वालियर चंबल अंचल को सिंधिया के गढ़ कहे जाने पर सिंधिया ने कहा कोई किसी का गढ़ नहीं होता, सिंधिया ने ग्वालियर चंबल अंचल को खुद का गढ़ मानने से किया इनकार, गढ़ कहना ओछी मानसिकता, आधुनिक युग में प्राचीन युग की तरह ,जनता से एक रिश्ता होता है। एक संबंध होता है, यह सोच और प्रवृत्ति की कठिनाई सदैव कांग्रेस में रही है। इसके साथ ही सीधी की घटना पर कहा है। देश के किसी कोने में ऐसी घटना हो, उस व्यक्ति को सख्त से सख्त दंड दिया जाना चाहिए। जब ऐसी घटना होती है, तो वह कोई किसी पार्टी का नहीं होता, किसी दल का नहीं होता, यह मानव जाति पर कलंक है। मुख्यमंत्री जी ने इस घटना पर सख्त सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए थे। विपक्षी दलों पर भी साधा निशाना।

Facebook



