गांव से निकलेंगे अगले अडानी और अंबानी, प्राइस की रिपोर्ट में हुआ चौकाने वाला खुलासा

super rich from rural India: देश में आमिर घरानों की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है। वहीं दावा किया जा रहा है कि अगले 10 सालों में सुपर

  •  
  • Publish Date - July 6, 2023 / 12:23 PM IST,
    Updated On - July 6, 2023 / 12:36 PM IST

नई दिल्ली : super rich from rural India:  देश में आमिर घरानों की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है। वहीं दावा किया जा रहा है कि अगले 10 सालों में सुपर रिच घरानों की संख्या 5 गुना तक बढ़ जाएगी। एक और दावा किया जा रहा है कि वृद्धि का एक बड़ा हिस्सा ग्रामीण क्षेत्रों से आएगा, जो देश के सबसे गरीब लोगों का घर है।

यह भी पढ़ें : एक गलती से उजड़ गया हंसता-खेलता परिवार, पिता को सुसाइड नोट लिखकर कहा – कर्ज चुका सकता हूं पर मेरी कुछ मजबूरी… 

प्राइस ने जारी की रिपोर्ट

super rich from rural India: पीपल्स रिसर्च ऑन इंडियाज कंज्यूमर इकोनॉमी एंड इंडियाज सिटीजन एनवायरनमेंट (प्राइस) के द्वारा जारी एक रिपोर्ट से पता चलता है कि प्रति वर्ष 2 करोड़ रुपए से अधिक कमाने वाले अति अमीर परिवारों की संख्या 2021 तक पांच वर्षों में लगभग दोगुनी होकर 1.8 मिलियन हो गई है। गांवों में ऐसे परिवारों की वृद्धि 14.2 प्रतिशत थी जबकि शहरों में यह 10.6 प्रतिशत थी।

तेजी से आगे बढ़ रहे ग्रामीण क्षेत्र के लोग

super rich from rural India:  25 राज्यों में 40,000 से अधिक लोगों का सर्वेक्षण करने वाले थिंक टैंक के अध्ययन से पता चला है कि ग्रामीण क्षेत्रों में तेजी से विकास के कारण 2031 तक सुपर अमीर घरानों की संख्या बढ़कर 9.1 मिलियन हो जाएगी। संगठन के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और रिपोर्ट के लेखक राजेश शुक्ला ने कहा, “ग्रामीण क्षेत्रों में लोग तेजी से व्यावसायिक कृषि व्यवसायों के साथ-साथ गैर-कृषि गतिविधियों में भी लगे हुए हैं।”

यह भी पढ़ें : ‘बाबुल की दुआएं लेती जा तुझे सुखी संसार मिले’, भूपेश कैबिनेट की बैठक पर नेता प्रतिपक्ष का तंज 

भारत में हर दिन बने 70 नए करोड़पति

super rich from rural India: उन्होंने आगे कहा, “ग्रामीण क्षेत्रों में उद्यमियों की बाढ़ आ रही है, वे नौकरियां और छोटे व्यवसाय पैदा कर रहे हैं जो अर्थव्यवस्था को आगे बढ़ाते हैं।” वैश्विक धन प्रबंधक और विदेशी बैंक भारत में विस्तार कर रहे हैं क्योंकि देश करोड़पतियों की बढ़ती संख्या का घर बन गया है। ऑक्सफैम इंटरनेशनल का अनुमान है कि भारत ने 2018 और 2022 के बीच हर दिन 70 नए करोड़पति बनाए, जिससे देश पर ध्यान गया क्योंकि बहुराष्ट्रीय कंपनियां बढ़ते उपभोक्ता बाजार का दोहन करना चाहती हैं।

बढ़ते मध्यम वर्ग के साथ-साथ जो लक्जरी कारों और विदेशी छुट्टियों पर खर्च कर रहा है, एशिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था में गौतम अडानी जैसे अरबपतियों की भी तेजी से वृद्धि देखी जा रही है। यह जहां देश की विकास क्षमता को रेखांकित करता है, वहीं यह देश में बढ़ती असमानता को भी उजागर करता है।

यह भी पढ़ें : बेटे ने पूछा ऐसा सवाल कि छलक पड़ा डिप्टी सीएम के दिल का दर्द, कहा- “थक गया हूं…” 

सर्वेक्षण में सामने आई बड़ी बात

super rich from rural India: सर्वेक्षण में यह भी पाया गया कि देश की 432 मिलियन की मध्यम वर्ग की आबादी 6,000 डॉलर से 36,000 डॉलर के बीच सालाना कमाई करती है, जो सबसे तेजी से बढ़ने वाली श्रेणी है, और 2031 तक 715 मिलियन तक पहुंचने का अनुमान है। 1,520 डॉलर से कम आय वाला निराश्रित वर्ग उस समय तक आधे से अधिक घटकर 79 मिलियन रह जाएगा।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें