MP Election Exit Poll 2023 : ‘भाजपा पूर्ण बहुमत के साथ बनाएगी सरकार’..! मतगणना से पहले केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का बड़ा दावा..
एग्जिट पोल को लेकर केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया!Jyotiraditya Scindia on MP Election Exit poll 2023
Jyotiraditya Scindia's statement regarding assembly elections 2023
Jyotiraditya Scindia on MP Election Exit poll 2023 : ग्वालियर। मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के नतीजों को लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। दोनों ही पार्टी कांग्रेस और भाजपा अपनी अपनी जीत का दावा कर रहे हैं। इसी बीच एग्जिट पोल को लेकर केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा, “हमें पूरा विश्वास है कि कल की मतगणना में भाजपा मध्य प्रदेश में पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाएगी। 24 घंटे इंतजार करें, नतीजे हमारे सामने होंगे…”
#WATCH ग्वालियर: केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा, “हमें पूरा विश्वास है कि कल की मतगणना में भाजपा मध्य प्रदेश में पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाएगी। 24 घंटे इंतजार करें, नतीजे हमारे सामने होंगे…” pic.twitter.com/XAaNzhhhGd
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 2, 2023
3 दिसंबर को 4 राज्यों का रिजल्ट
मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, तेलंगाना और मिजोरम में चुनाव होने के बाद सभी को मतगणना का इंतजार है। सभी उम्मीदवारों की दिल की धड़कनें बढ़ गई हैं। मतगणना के समय सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं। वहीं, चुनाव आयोग ने बड़ा फैसला लेते हुए मिजोरम में चुनाव रिजल्ट की तारीख बदल दी है। मिजोरम में अब 3 दिसंबर की जगह 4 दिसंबर को मतगणना होगी। रविवार को केवल 4 राज्यों का रिजल्ट आएगा। वहीं सभी जिलों के एक्जिट पोल भी सामने आ चुके हैं। जिसके बाद सभी प्रत्याशियों एवं पार्टियों की नींद उड़ गई है।
एक्टिज पोल आने के बाद कांग्रेस अलर्ट
इस बीच, विधानसभा चुनाव के एग्जिट पोल सामने आने के बाद कांग्रेस अलर्ट हो गई है। आज रात में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने एमपी के नेताओं की बैठक बुलाई है। देर रात तक बैठक जारी रही। बैठक में पीसीसी चीफ कमलनाथ, पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह, प्रदेश प्रभारी रणदीप सुरजेवाला, नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह, अरुण यादव, अजय सिंह, पूर्व मंत्री सुरेश पचौरी और कमलेश्वर पटेल वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए शामिल होंगे।

Facebook



