ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपने संसदीय क्षेत्र में डाकघर की सफाई के लिए झाड़ू उठाई

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपने संसदीय क्षेत्र में डाकघर की सफाई के लिए झाड़ू उठाई

Edited By :  
Modified Date: May 19, 2025 / 09:26 PM IST
,
Published Date: May 19, 2025 9:26 pm IST

ग्वालियर, 19 मई (भाषा) केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने सोमवार को मध्यप्रदेश में गुना के पास एक डाकघर का औचक निरीक्षण किया और इस दौरान वहां गंदगी देख हाथों में झाड़ू थाम सफाई शुरू कर दी, जिससे सभी हैरान रह गए।

गुना के सांसद शिवपुरी-अशोकनगर क्षेत्र के तीन दिवसीय दौरे पर हैं। सिंधिया ने गुना से लगभग 65 किलोमीटर दूर स्थित ईसागढ़ डाकघर का दौरा किया।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि परिसर में गंदगी और अव्यवस्थित स्थिति को देखकर उन्होंने कर्मचारियों से सफाई के तरीकों के बारे में जवाब मांगा।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक जब उन्हें संतोषजनक प्रतिक्रिया नहीं मिली तो सिंधिया ने झाड़ू मांगी और परिसर की सफाई शुरू कर दी।

उन्होंने कार्यालय के चारों ओर बिखरे सामानों को भी व्यवस्थित किया।

सिंधिया ने अधिकारियों और कर्मचारियों को परिसर की नियमित सफाई और रख-रखाव सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उनके साथ गए एक अधिकारी ने पुष्टि की कि मंत्री ने यात्रा के दौरान अनुशासन और स्वच्छता पर जोर दिया।

भाषा सं ब्रजेन्द्र खारी

खारी

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)