Reported By: Neeraj Yogi
,Jyotiraditya Scindia Viral Video/Image Credit: IBC24
Jyotiraditya Scindia Viral Video: गुना: मध्य प्रदेश के गुना में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया खेल प्रतिभाओं से रूबरू हुए और बच्चों के साथ खेलकर मानो अपने बचपन में लौट गए। कार्यक्रम के दौरान सिंधिया ने बच्चों की ऊर्जा, उत्साह और प्रतिभा की खुलकर सराहना की। उन्होंने कहा कि खेल सिर्फ जीत-हार का नाम नहीं, बल्कि अनुशासन, आत्मविश्वास और टीमवर्क सिखाने का सबसे बड़ा माध्यम है।
Jyotiraditya Scindia Viral Video: केंद्रीय मंत्री सिंधिया खुद भी मैदान में उतरे और बच्चों के साथ कबड्डी से लेकर रस्साकशी तक कई खेलों में हिस्सा लिया। बच्चों ने भी मंत्री के साथ खेलते हुए खूब उत्साह दिखाया। कार्यक्रम में मौजूद लोगों ने इस नज़ारे को कैमरे में कैद किया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। सिंधिया ने जिले में खेल सुविधाओं को और मजबूत करने का आश्वासन भी दिया। कुल मिलाकर, आज गुना में खेलों के जरिए उत्साह, ऊर्जा और प्रेरणा का अनोखा संगम देखने को मिला।
इन्हे भी पढ़ें:-