केंद्रीय उड्डयन मंत्री बनने के बाद पहली बार अशोकनगर पहुंचे ज्योतिरादित्य सिंधिया, कार्यकर्ताओं ने किया भव्य स्वागत

केंद्रीय उड्डयन मंत्री बनने के बाद पहली बार अशोकनगर पहुंचे ज्योतिरादित्य सिंधिया : Jyotiraditya Scindia reached Ashoknagar for the first time

केंद्रीय उड्डयन मंत्री बनने के बाद पहली बार अशोकनगर पहुंचे ज्योतिरादित्य सिंधिया, कार्यकर्ताओं ने किया भव्य स्वागत
Modified Date: November 29, 2022 / 08:20 pm IST
Published Date: December 5, 2021 11:54 pm IST

अशोकनगर : बीजेपी में शामिल होने और केंद्रीय उड्डयन मंत्री बनने के बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया पहली दफा अशोकनगर आए। यहां सिंधिया का कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया। राजमाता चौराहे से कार्यक्रम स्थल तुलसी पार्क तक करीब 1000 से ज्यादा स्वागत द्वार बनाए गए।

Read more : तालाब में मिला तीन मासूमों का शव, गांव में पसरा मातम, जांच में जुटी पुलिस 

यहां सिंधिया ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि मैं जनसेवक हूं। मेरा पद राजनीति का नहीं समाज सेवा का है। साथ ही कहा कि मैं सौभाग्यशाली हूं कि देश के लोकप्रिय नेता नरेंद्र मोदी के साथ उन्हें काम करने का मौका मिला। इस दौरान सिंधिया ने कांग्रेस पर भी निशाना साधा और कहा कि कांग्रेस के समय टीका विदेश में बनता था और 15 साल बाद भारत में लगता था। सिंधिया ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पर भी तंज कसते हुए कहा कि कोरोना संकट के समय उन्हें कोरोना वायरस पर मीटिंग करने का समय नहीं मिला लेकिन आइफा अवॉर्ड में भाग लेते रहे।

 ⁠


लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।