एमपी की ब्यूरोक्रेसी पर भड़के कमलनाथ, कहा याद रखें कल के बाद परसों आएगा

Congress's attack on MP's bureaucracy: एमपी की ब्यूरोक्रेसी पर भड़के कमलनाथ, कहा याद रखें कल के बाद परसों आएगा

एमपी की ब्यूरोक्रेसी पर भड़के कमलनाथ, कहा याद रखें कल के बाद परसों आएगा

Kamalnath on majdoor diwas

Modified Date: November 29, 2022 / 08:55 pm IST
Published Date: July 6, 2022 3:58 pm IST

Congress’s attack on MP’s bureaucracy: भोपाल। भोपाल में निकाय चुनाव के पहले चरण का मतदान जारी है। इसी बीच पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का बयान सामने आया है। कमलनाथ ने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा ने पुलिस, पैसा और प्रशासन का गलत तरीके से उपयोग कर रही है। जिसे लेकर उनके पास कई फोन आ रहे है। फोन में कहा जा रहा है कि प्रशासन, पुलिस और पैसे का दबाव बना रहे है। साथ ही तंज कसते हुए कहा कि भाजपा के पास जनसमर्थन होता तो क्या उन्हें इन चीजों की जरूरत होती, सब याद रखें कल के बाद परसों आएगा। जनता का शिवराज सिंह के झूठ और घोषणाओं से पेट भर गया है। 5 फीसद गैस के दाम बढ़ गए, आटा और पनीर पर भी जीएसटी बढ़ाया। आगे उन्होंने कहा कि मुझे एमपी की जनता पर विश्वास है। हर वर्ग त्रस्त है दुखी है,17 और 19 को सब स्पष्ठ हो जाएगा। कमलनाथ ने उम्मीदवारों से पक्षपात करने वाले अधिकारियों की रिपोर्ट मंगाई है ताकि दर्ज रहे कौनसे अधिकारीयो ने पंचायत से लेकर उपर तक  पक्षपात कर प्रजातंत्र को दबाया।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp  ग्रुप से जुड़ने के लिए  यहां Click करें*<<

ये भी पढ़ें- टाटा कि ये कार अब मिल सकती है चार लाख से भी कम दाम पर, जाने ऑफर ….

दिग्विजय सिंह ने लगाए कागज छीनने के आरोप

Congress’s attack on MP’s bureaucracy: यहां पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने भी मतदान को दौरान आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार के मंत्री TI के साथ पोलिंग बूथ पर घूम रहे हैं,जो अपराध है। हमारे पोलिंग एजेंट्स के कागज छीन कर उन्हें भगा देते हैं। क्या वो मंत्री वहां का वोटर है, नहीं तो क्यों बूथ में घुसा। आगे उन्होंने कहा कि BJP सरकार ने 50 रुपये गैस की कीमत बढ़ाकर पब्लिक को तोहफा दिया है। साथ ही केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि मोदी जी हफ्ते 10 दिन में ऐसे तोहफे जनता को दे देते हैं। ये चुनाव सच और झूठ के बीच की जंग है और इसमें कांग्रेस पार्टी जीतेगी। दिग्विजय सिंह ने कहा कि निर्वाचन आयोग से हम सरकार के मंत्रियों और प्रशासन के अधिकारियों की शिकायत करेंगे। चुनाव के पहले अधिकारियों के तबादले हो रहे हैं,ये सरासर गलत है।

 ⁠

ये भी पढ़ें- वैलिडिटी बढ़ाने और कॉल रेट कम करने का बेहतरीन मौका, इस टेलिकॉम कंपनी ने लॉन्च किए चार सस्ते रिचार्ज प्लान

राज्य निर्वाचन आयोग पहुंची 1657 शिकायतें

Congress’s attack on MP’s bureaucracy: प्रदेश में पंचायत और नगरीय निकाय चुनाव में अभ्यर्थियों की ओर से शिकवा शिकायतों का सिलसिला जारी है। अब तक प्रदेश भर से 1657 शिकायतें राज्य निर्वाचन आयोग पहुंच चुकी है। इनमें एक हजार से ज्यादा शिकायतें पंचायत चुनाव और करीब 600 शिकायतें निकाय चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों ने की हैं। इनमें से अधिकतर शिकायतें कर्मचारियों के स्थानांतरण से संबंधित हैं। इनमें कहा गया है कि संबंधित कर्मचारी चुनाव में अभ्यर्थी विशेष का करीबी है, रिश्तेदार है, इसलिए उसका तत्काल तबादला किया जाए।

खबरे और भी हैं: https://news.google.com/publications/CAAiEDmw7TrHss0psmg14kwgCkgqFAgKIhA5sO06x7LNKbJoNeJMIApI?hl=hi&gl=IN&ceid=IN:hi


लेखक के बारे में

विगत 2018 से मीडिया क्षेत्र में कार्यरत्त हूं। इलेक्ट्रनिक मीडिया के साथ डिजिटल मीडिया का अनुभव है। Jake of All Master Of None...