‘बागेश्वर’ हैं सहारे.. पक्ष-विपक्ष दोनों द्वारे! राजनीति चले न राम के बिना?

पीसीसी चीफ कमलनाथ ने हिंदू राष्ट्र की मांग करने वाले बागेश्वर धाम सरकार से अकेले में मुलाकात की है! Kamal Nath in Bageshwar Dham

‘बागेश्वर’ हैं सहारे.. पक्ष-विपक्ष दोनों द्वारे! राजनीति चले न राम के बिना?
Modified Date: February 13, 2023 / 10:23 pm IST
Published Date: February 13, 2023 10:23 pm IST

भोपाल: Kamal Nath in Bageshwar Dham पीसीसी चीफ कमलनाथ ने हिंदू राष्ट्र की मांग करने वाले बागेश्वर धाम सरकार से अकेले में मुलाकात की है। मुलाकात के बाद उन्होंने कहा कि देश संविधान से चलता है। अब 18 फरवरी को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी पंडित धीरेंद्र शास्त्री से मिलने वाले हैं। यानी ‘बागेश्वर’ हैं सहारे.. पक्ष-विपक्ष दोनों द्वारे।

Read More: कांग्रेस राष्ट्रीय अधिवेशन की स्वागत समिति की अतिरिक्त सूची जारी, सीएम के करीबियों के नाम शामिल

Kamal Nath in Bageshwar Dham  जी हां, छतरपुर के बागेश्वर धाम में 13 से 19 फरवरी तक धर्म का महाकुंभ हो रहा है। इसके पहले ही दिन पीसीसी चीफ कमलनाथ ने वहां पहुंचकर अपने राजनीतिक विरोधियों को चौंका दिया। खबर है कि 18 फरवरी को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी बागेश्वर धाम आने वाले हैं। एक ओर नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह सहित कांग्रेस के कई दिग्गज पंडित धीरेंद्र शास्त्री के खिलाफ बोलते रहे हैं। ऐसे में बागेश्वर सरकार से बंद कमरे में कमलनाथ की मुलाकात बड़ा राजनीतिक घटनाक्रम है। मुलाकात के बाद कमलनाथ ने क्या कहा, आइए सुनते हैं।

 ⁠

Read More: प्रदेश ऊर्जा मंत्री का बड़ा ऐलान, उपभोक्ताओं को आसानी से मिलेगा नया कनेक्शन, जानें कैसे

बागेश्वर सरकार से कमलनाथ की गुफ्तगू पर बीजेपी नेताओं के कान खड़े हो गए। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा इसे कांग्रेस का दोहरा चरित्र बता रहे हैं। वहीं कैबिनेट मंत्री भूपेंद्र सिंह ने आरोप लगाया कि चुनाव नजदीक आते ही कांग्रेस को हिंदू धर्म की याद आने लगती है। बीजेपी नेताओं के इस बयान पर कांग्रेस ने पलटवार किया है। विधायक पीसी शर्मा ने कहा कि बीजेपी के लोग ही धर्म को लेकर पहले विवाद खड़ा करते हैं और फिर समर्थन का ढोंग करते हैं।

Read More: Valentine’s Day पर इन राशि के जातकों को मिलेगी खास सौगात, जीवन में मिलेगी ये खुशियां 

नेताओं के घाटों पर पूजन, मंदिरों में दर्शन और संतों की सेवा चुनाव आते ही ऐसे नजारे आम हो जाते हैं। राजनेता ये अच्छी तरह जानते हैं कि हिंदू वोट बैंक को साधे बिना जीत मुश्किल है। यही वजह है कि बागेश्वर सरकार का विरोध करने के बाद अब कांग्रेस डैमेज कंट्रोल में जुट गई है और बीजेपी का तो अपनी फेवरेट पिच से हटने का सवाल ही नहीं उठता।

 

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक


लेखक के बारे में

"दीपक दिल्लीवार, एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिन्हें मीडिया इंडस्ट्री में करीब 10 साल का एक्सपीरिएंस है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत एक ऑनलाइन समाचार वेबसाइट से की थी, जहां उन्होंने राजनीति, खेल, ऑटो, मनोरंजन टेक और बिजनेस समेत कई सेक्शन में काम किया। इन्हें राजनीति, खेल, मनोरंजगन, टेक्नोलॉजी, ऑटोमोबाइल और बिजनेस से जुड़ी काफी न्यूज लिखना, पढ़ना काफी पसंद है। इन्होंने इन सभी सेक्शन को बड़े पैमाने पर कवर किया है और पाठकों लिए बेहद शानदार रिपोर्ट पेश की है। दीपक दिल्लीवार, पिछले 5 साल से IBC24 न्यूज पोर्टल पर लीडर के तौर पर काम कर रहे हैं। इन्हें अपनी डेडिकेशन और अलर्टनेस के लिए जाना जाता है। इसी की वजह से वो पाठकों के लिए विश्वसनीय जानकारी के सोर्स बने हुए हैं। वो, निष्पक्ष, एनालिसिस बेस्ड और मजेदार समीक्षा देते हैं, जिससे इनकी फॉलोवर की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। काम के इतर बात करें, तो दीपक दिल्लीवार को खाली वक्त में फिल्में, क्रिकेट खेलने और किताब पढ़ने में मजा आता है। वो हेल्दी वर्क लाइफ बैलेंस करने में यकीन रखते हैं।"