प्रदेश की सियासत में नाग और सपेरे की एंट्री, कृषि मंत्री ने पूर्व सीएम को नाग और राज्यसभा सांसद को बताया सपेरा
प्रदेश की सियासत में नाग और सपेरे की एंट्री! Kamal Nath is Snake and Digvijay Singh is snake charmer says By Kamal patel
भोपाल: Kamal Nath is Snake मध्यप्रदेश की सियासत में नाग और सपेरे की एंट्री हो गई है। जी हां मध्यप्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल ने बड़ा बयान दिया है।
Kamal Nath is Snake उन्होंने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ को नाग और राज्यसभा सांसद को सपेरा कहा दिया है। उन्होंने कहा कि सपेरे के चक्कर में आकर नाग ने प्रदेश में अपना सबकुछ खत्म कर लिया। वहीं कमल पटेल ने दोनों को दीमक तक करार दे दिया।

Facebook



