MP budget 2023 : शिवराज सरकार के बजट पर कमलनाथ ने दी प्रतिक्रिया, बोले- बजट के नाम पर प्रदेश का किया गया है सत्यानाश
MP budget 2023 : शिवराज सरकार के बजट पर कमलनाथ ने दी प्रतिक्रिया, Kamal Nath reacted on the budget of Shivraj government
MP Assembly Election 2023
भोपालः Kamal Nath reacted on budget मध्यप्रदेश सरकार ने वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए बजट पेश कर दिया है। इस बार मध्य प्रदेश में 3 लाख 14 हजार 25 करोड़ का बजट पेश किया गया। वहीं अब बजच पर विपक्षी नेताओं की प्रतिक्रिया भी आनी शुरू हो गई है। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष और पूर्व सीएम ने कमलनाथ ने इसे चुनावी कलाकारी का बजट बताया है। कमलनाथ ने कहा कि बजट के नाम पर प्रदेश का सत्यानाश किया गया है, सरकार बजट से जनता को गुमराह कर रहे है। यह चुनावी कलाकारी का बजट है।
Kamal Nath reacted on budget उन्होंने कहा कि बजट में सब कुछ सिर्फ सब प्रस्तावित है। सबका बस प्रवधान है। यह बजट सिर्फ 3 महीने का है। चुनावी जुमला है। मध्य प्रदेश में इस साल 1 करोड़ बेरोजगार हैं। डॉक्टर, शिक्षक की कमी की संख्या 25 फीसदी बढ़ी है। बजट सिर्फ एक फॉर्मेलिटी है। लाड़ली बहन योजना सिर्फ एक नाटक है। कमलनाथ ने कहा कांग्रेस की सरकार आयी तो हम महिलाओं को 1500 रुपये देंगे।
कमलनाथ ने कहा कि आप मेरा का साथ मत दीजिये, कांग्रेस का साथ मत दीजिए। लेकिन सच्चाई का साथ दीजिए। यही सच्चाई आपको यहां खीचकर लाई है। नौजवानों को रोजगार चाहिए यह कलाकारी से नही होगा। बीजेपी सरकार बजट के नाम पर देश की जनता को गुमराह कर रही है। उन्होंने कहा कि पिछले बजट का हिसाब तो दीजिए।

Facebook



