Shivraj Singh Son Kartikey Wedding: कार्तिकेय और अमानत का उपहार पाकर भावुक हुए शिवराज सिंह चौहान, मंच से सुनाई रामचरितमानस की चौपाई, जानें क्या दिया ऐसा..

Shivraj Singh Son Kartikey Wedding: कार्तिकेय और अमानत का उपहार पाकर भावुक हुए शिवराज सिंह चौहान, मंच से सुनाई रामचरितमानस की चौपाई, जानें क्या दिया ऐसा..

  •  
  • Publish Date - March 6, 2025 / 02:01 PM IST,
    Updated On - March 6, 2025 / 02:01 PM IST

Shivraj Singh Son Kartikey Wedding | Source : Shivraj Singh Chouhan X

HIGHLIGHTS
  • कार्तिकेय और अमानत ने शिवराज सिंह को तोहफे के रूप में रामचरितमानस भेंट की है।
  • श्री रामचरितमानस हमारे देश के जीवनमूल्य और संस्कृति के अनुरूप है-शिवराज सिंह
  • जो कहते है कि "परहित सरिस धर्म नहीं भाई"; मैंने जीवन में इसे ही उतारने का प्रयत्न किया है-शिवराज सिंह

भोपाल। Shivraj Singh Son Kartikey Wedding: मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह के बेटे की शादी आज 6 मार्च को होने जा रही है। कार्तिकेय सिंह शू कंपनी के डायरेक्टर अनुपम बंसल की बेटी अमानत के साथ सात फेरे लेंगे। इस दौरान देश के कई दिग्गज नेता और उद्योगपति भी शामिल होंगे। इस दौरान, शिवराज सिंह ने एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें उनकी बहू अमानत बंसल और पुत्र कार्तिकेय चौहान ने अपने पिता को एक तोहफा दिया है।

read more: Bhopal Metro Latest News: खुशखबरी! राजधानी में इस दिन से पटरी पर दौड़ेगी मेट्रो, रेल कम्पनी ने तय की समय सीमा, ये रहेगा रूट 

बता दें कि दोनों ने शिवराज सिंह को तोहफे के रूप में रामचरितमानस भेंट की है। शिवराज सिंह ने सोशल मीडिया ‘एक्स’ पर वीडियो जारी कर कहा कि कार्तिकेय और अमानत ने जन्मदिन पर श्री रामचरितमानस भेंटकर भावुक कर दिया। यह मेरे लिए अमूल्य उपहार है। श्री रामचरितमानस हमारे देश के जीवनमूल्य और संस्कृति के अनुरूप है। जो कहते है कि “परहित सरिस धर्म नहीं भाई”; मैंने जीवन में इसे ही उतारने का प्रयत्न किया है। जब कार्तिकेय-अमानत ने मुझे और धर्मपत्नी साधना को रामचरितमानस भेंट की तो सचमुच लगा कि हमारी शिक्षा और संस्कार, सफल व सार्थक हो गए।

कौन हैं शिवराज सिंह की बहू अनुपम आर बंसल?

शिवराज सिंह की होने वाली बड़ी बहू और कार्तिकेय की होने वाली पत्नी अमानत बंसल देश के बड़े उद्योगपति की बेटी हैं। उनके पिता अनुपम आर बंसल लिबर्टी शूज कंपनी के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर हैं। अमानत की मां रुचिता बंसल कन्फेडरेशन ऑफ वूमेन एंटरप्रेन्योर ऑफ इंडिया के हरियाणा चैप्टर के फाउंडर हैं। वह ‘इजहार’ नाम की एक संस्था चलाती है। बंसल परिवार का राजस्थान के उदयपुर जिले से संबंध हैं। अमानत ने ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी से मनोवैज्ञानिक शोध में एमएससी की है। अमानत को शास्त्रीय नृत्य का भी बहुत शौक है।

शादी में ये दिग्गज होंगे शामिल

कार्तिकेय और अमानत की शादी के कार्यक्रम आज से जोधपुर में शुरू हो गए हैं। केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह अपने परिवार और रिश्तेदारों के साथ जोधपुर पहुंच गए हैं। कल से अन्य महमानों के आने का सिलसिला भी शुरू हो जाएगा। इस शादी में देशभर से करीब 300 वीआईपी मेहमान शामिल हो सकते हैं। भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, ज्योतिरादित्य सिंधिया, नितिन गडकरी, जनरल वीके सिंह और गजेंद्रसिंह शेखावत एवं अन्य दिग्गज नेता शादी में शामिल होकर वर वधु को आशीर्वाद देंगे।

शिवराज सिंह के बेटे कार्तिकेय की शादी कब हो रही है?

शिवराज सिंह के बेटे कार्तिकेय की शादी 6 मार्च 2025 को हो रही है।

कार्तिकेय की पत्नी अमानत बंसल कौन हैं?

अमानत बंसल लिबर्टी शूज कंपनी के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर अनुपम आर बंसल की बेटी हैं। वह ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी से मनोवैज्ञानिक शोध में एमएससी हैं और शास्त्रीय नृत्य की भी शौक़ीन हैं।

शिवराज सिंह के बेटे की शादी में कौन-कौन से दिग्गज नेता शामिल होंगे?

इस शादी में भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, ज्योतिरादित्य सिंधिया, नितिन गडकरी, जनरल वीके सिंह, गजेंद्र सिंह शेखावत और अन्य कई दिग्गज नेता शामिल होंगे।

कार्तिकेय और अमानत ने शिवराज सिंह को क्या उपहार दिया?

कार्तिकेय और अमानत ने शिवराज सिंह को जन्मदिन के मौके पर श्री रामचरितमानस भेंट की, जो उनके लिए एक अमूल्य उपहार था।

शिवराज सिंह की बहू अमानत बंसल का परिवार कहां से है?

अमानत बंसल का परिवार राजस्थान के उदयपुर जिले से संबंधित है।