Katni News: नाबालिग लड़के की दर्दनाक मौत, सात लोग गंभीर रुप से घायल, जानें मामला
Minor boy dies due to lightning in Katni नाबालिग लड़के की दर्दनाक मौत, सात लोग गंभीर रुप से घायल, जानें मामला
A minor boy died and seven people got scorched due to lightning
Minor boy dies due to lightning in Katni कटनी। जिले के कुठला थाना क्षेत्र के खड़ोला गांव के एक खेत में बिजली गिरने से एक नाबालिग बालक की मौत हो गई है, जबकि सात लोग झुलस गए हैं। सभी घायलों में से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है।
READ MORE: दो परिवारों के बीच खूनी संघर्ष, जमकर चले लाठी-डंडे, इस बात को लेकर हुआ विवाद
सभी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बिजली गिरने कि जानकारी मिलने पर स्थानीय विधायक संदीप जायसवाल भी घायलों को देखने जिला अस्पताल पहुंचे। साथ ही डॉक्टरों को बेहतर इलाज के निर्देश दिए हैं। कुठला थाना क्षेत्र खड़ोला गांव निवासी सरदार सिंह, रुकमणी सिंह, राज सिंह सहित अन्य सात लोग खेत में रोपा लगा रहे थे, इसी दौरान तेज बारिश होने लगी।
READ MORE: ‘मैं पुलिसवालों की वर्दी उतरवा दूंगा..’, नशे में चूर डॉक्टर ने थाने में किया जोरदार हंगामा, देखें वीडियो
बारिश से बचने के लिए सभी खेत में बनी झोपड़ी में जाकर छिप गए। इसी बीच अचानक तेज बादल गरजने के साथ झोपड़ी में आकाशीय बिजली गिर गई, जिसके कारण राज सिंह 17 वर्षीय की मौके पर मौत हो गई जबकि अन्य लोग झुलस हो गए। सभी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इनमें से सरदार सिंह की हालत गंभीर बताई जा रही है।

Facebook



