Archana Tiwari Missing Case: अर्चना तिवारी ट्रेन से गायब, नेपाल में मिली और अब भाई ने 51 हज़ार इनाम देकर निभाया वादा, पूरी कहानी जानकर रह जाएंगे दंग
Archana Tiwari Missing Case: अर्चना तिवारी ट्रेन से गायब, नेपाल में मिली और अब भाई ने 51 हज़ार इनाम देकर निभाया वादा, पूरी कहानी जानकर रह जाएंगे दंग
Archana Tiwari Missing Case/Image Source: IBC24
- कटनी: इनाम की रकम देने GRP थाने पहुंचे अंशु
- पुलिस को इनाम की राशि 51 हजार रुपए देने पहुंचे
- अर्चना के मिलने की पुष्टि होने पर इनाम देने की राशि देने पहुंचे
कटनी: Katni News: कटनी की निवासी अर्चना तिवारी के मामले में उनके मुंहबोले भाई अंशु मिश्रा ने, अर्चना के मिल जाने के बाद अपनी घोषणा के अनुरूप 51 हज़ार रुपए की इनामी राशि आज जीआरपी थाने में पुलिस को सौंप दी है।अंशु मिश्रा ने अर्चना के ट्रेन से लापता होने के बाद यह ऐलान किया था कि अर्चना का पता बताने वाले को इनाम में 51 हज़ार रुपए दिए जाएंगे। Archana Tiwari Missing Case
Read More : पति ने पत्नी की हत्या कर शव प्रयागराज में जलाया, लापता परिवार का रहस्य खुला, पुलिस ने आरोपी गिरफ्तार
Archana Tiwari Missing Case: अब जब अर्चना पुलिस को मिल चुकी है तो उन्होंने अपना वादा निभाते हुए पूरी राशि पुलिस को सौंप दी। अंशु मिश्रा ने कहा की मैंने जो वादा किया था उसे आज पूरा किया है। हालांकि जब उनसे पूछा गया कि भोपाल पुलिस ने इस पूरे मामले में खुलासा किया है कि अर्चना की शादी तय होने और उसके इंकार की वजह से यह मामला सामने आया तो अंशु मिश्रा ने स्पष्ट किया कि इस बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं है।
Archana Tiwari Missing Case: अंशु मिश्रा ने यह भी बताया कि उन्हें केवल इंडियन एम्बेसी नेपाल से सूचना मिली थी कि अर्चना वहां मौजूद है। उन्होंने वही जानकारी मीडिया के सामने रखी थी जो अब सच साबित हुई है। मध्यप्रदेश के बहुचर्चित अर्चना तिवारी गुमशुदगी का मामला पूरी तरह सुलझ गया है। बता दें की अर्चना को सकुशल बरामद कर लिया गया है। वह पूरी तरह सुरक्षित है। वही भोपाल की पुलिस ने इस बारें में प्रेस कांफ्रेंस करते हुए मीडिया को मामले की विस्तार से जानकारी दी है। पूछताछ में जो खुलासे अर्चना ने किये है उसका जिक्र पुलिस ने अपने प्रेसनोट में किया है।

Facebook



