Raja Raghuvanshi Murder Case: राजा रघुवंशी हत्याकांड में नया मोड़, सोनम और प्रेमी राज ने मोबाइल फोन से ऐसे रची हत्या की साजिश, क्राइम ब्रांच से मिली बड़ी जानकारी

Raja Raghuvanshi Murder Case: राजा रघुवंशी हत्याकांड में नया मोड़, सोनम और प्रेमी राज ने मोबाइल फोन से ऐसे रची हत्या की साजिश, क्राइम ब्रांच से मिली बड़ी जानकारी

  • Reported By: Anshul Mukati

    ,
  •  
  • Publish Date - August 20, 2025 / 01:25 PM IST,
    Updated On - August 20, 2025 / 01:26 PM IST

Raja Raghuvanshi Murder Case/Image Source: IBC24

HIGHLIGHTS
  • राजा रघुवंशी हत्याकांड में नया मोड़,
  • मोबाइल फोन से साजिश का खुलासा,
  • शिलांग SIT ने डिजिटल सुराग जुटाया,

इंदौर : Indore News: राजा रघुवंशी हत्याकांड में जांच लगातार नए मोड़ ले रही है। मामले की जांच कर रही शिलांग एसआईटी एक बार फिर इंदौर पहुंची है। जानकारी के मुताबिक हत्याकांड के दौरान आरोपी सोनम और उसके प्रेमी राज ने नए मोबाइल फ़ोन खरीदे थे और इन्हीं से दोनों आपस में संपर्क में रहते थे। पुलिस को शक है कि इन्हीं मोबाइल फ़ोनों से हत्या की साजिश रची गई थी। Raja Raghuvanshi Murder Case

Read More : पति ने पत्नी की हत्या कर शव प्रयागराज में जलाया, लापता परिवार का रहस्य खुला, पुलिस ने आरोपी गिरफ्तार

Raja Raghuvanshi Murder Case: इसी सुराग के आधार पर शिलांग पुलिस ने देर रात इंदौर क्राइम ब्रांच थाने पहुंचकर जांच की दिशा को आगे बढ़ाया। अपडेट के अनुसार आज आरोपी सोनम और उसके भाई गोविंद का जन्मदिन है। दोनों का जन्मदिन 20 अगस्त को ही आता है। खास बात यह है कि पिछले साल सोनम का जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया था लेकिन इस बार वह अपने ही पति राजा रघुवंशी की हत्या के आरोप में सलाखों के पीछे है।

Read More : दादी की अस्थियां विसर्जित करने गए दो भाई नर्मदा नदी में डूबे, परिजनों ने किया शव बरामद, परिवार में शोक की लहर

Raja Raghuvanshi Murder Case: शिलांग हनीमून पर जाने से पहले सोनम ने दो मोबाइल फ़ोन खरीदे थे। पुलिस का मानना है कि इन्हीं फ़ोनों पर सोनम और राज ने राजा की हत्या की पूरी साजिश रची थी। अब शिलांग पुलिस इन मोबाइल की कॉल डिटेल्स और अन्य डिजिटल सबूत जुटाने में लगी है। इंदौर में शिलांग पुलिस ने क्राइम ब्रांच डीसीपी से जाकर मुलाकात की। इस दौरान शिलांग पुलिस ने IBC24 से बात करते हुए जानकारी दी।

"राजा रघुवंशी हत्याकांड" में सोनम पर क्या आरोप हैं?

Ans: सोनम पर आरोप है कि उसने अपने प्रेमी राज के साथ मिलकर अपने पति राजा रघुवंशी की हत्या की साजिश रची और उसे अंजाम दिया।

"राजा रघुवंशी हत्याकांड" में मोबाइल फ़ोन की क्या भूमिका रही?

Ans: पुलिस के अनुसार, सोनम और राज ने नए मोबाइल फोन खरीदे और इन्हीं से संपर्क में रहकर हत्या की योजना बनाई।

"राजा रघुवंशी हत्याकांड" में शिलांग पुलिस क्यों शामिल है?

Ans: क्योंकि यह घटना शिलांग में हुई थी, इसलिए वहीं की एसआईटी इस मामले की जांच कर रही है और अब इंदौर में सुराग जुटा रही है।

क्या "राजा रघुवंशी हत्याकांड" की जांच में डिजिटल सबूत मिल रहे हैं?

Ans: हां, शिलांग पुलिस कॉल डिटेल्स, मोबाइल डेटा और अन्य डिजिटल सबूतों की जांच कर रही है ताकि साजिश का पूरा खुलासा हो सके।

"राजा रघुवंशी हत्याकांड" में अब तक कौन-कौन गिरफ्तार हुआ है?

Ans: अब तक सोनम और उसका प्रेमी राज पुलिस हिरासत में हैं। मामले में आगे की पूछताछ और जांच जारी है।