Archana Tiwari Missing Case: लापता अर्चना तिवारी का मिल गया सुराग? बड़े पिता ने कह दी ये बड़ी बात, जल्द हो सकता है बड़ा खुलासा
Archana Tiwari Missing Case: लापता अर्चना तिवारी का मिल गया सुराग? बड़े पिता ने कह दी ये बड़ी बात, जल्द हो सकता है बड़ा खुलासा
Archana Tiwari Missing Case/Image Source; IBC24
- रक्षाबंधन पर इंदौर से निकली थी अर्चना,
- नर्मदापुरम से रहस्यमय तरीके से गायब,
- अब सामने आई बड़ी उम्मीद,
कटनी: Katni News: मध्यप्रदेश के कटनी की लापता बेटी अर्चना तिवारी को लेकर अब अर्चना के परिवार में उम्मीद की नई किरण जगी है। अर्चना के बड़े पिता प्रकाश तिवारी बाबू ने कहा है कि पुलिस की मेहनत जल्द रंग लाएगी और बहुत जल्द अर्चना का सुराग मिल जाएगा। अर्चना तिवारी के बड़े पिता प्रकाश तिवारी ‘बाबू’ ने कहा कि जीआरपी और आरपीएफ की टीमें इस मामले में लगातार काम कर रही हैं और ऑल इंडिया लेवल पर खोजबीन की जा रही है। Archana Tiwari Missing Case
Archana Tiwari Missing Case: कल ही प्रकाश तिवारी ‘बाबू’ ने इस पूरे मामले को मानव तस्करी से जोड़कर जांच करने और इसे सीबीआई को सौंपने की मांग की थी। वहीं अर्चना के चाचा ने भी दावा किया है कि आने वाले तीन से चार दिनों में अर्चना का पता चल जाएगा।इस बीच अर्चना का पूरा परिवार उसकी सलामती की दुआ कर रहा है और यहाँ तक कि ज्योतिषियों से भी राय-मशविरा लिया जा रहा है। अर्चना तिवारी इंदौर में रहकर सिविल जज की तैयारी कर रही थी।
Archana Tiwari Missing Case: अर्चना रक्षाबंधन त्योहार के चलते 7 अगस्त को इंदौर से कटनी के लिए नर्मदा एक्सप्रेस में बैठी थी लेकिन वह नर्मदापुरम से अचानक गायब हो गई थी जिसका आज दिनांक तक कोई सुराग नहीं मिला है। अर्चना तिवारी के परिजनों ने वर्तमान में कहा है कि बहुत जल्द अर्चना का पता चल जाएगा उन्हें आशा की किरण जगी है।अब सबकी निगाहें पुलिस की जांच और आने वाले दिनों की खबर पर टिकी हुई हैं, जिससे अर्चना की तलाश का यह सिलसिला खत्म हो सके।

Facebook



