Sarangarh Fraud Case/Image Source: IBC24
सारंगढ़-बिलाईगढ़: Sarangarh News: जिले के बिलाईगढ़ थाना क्षेत्र से एक बड़ा साइबर फ्रॉड मामला सामने आया है। गांव पवनी के इमरान खान और उसके पिता इब्राहिम खान ने मिलकर शिक्षा विभाग से सेवानिवृत्त कर्मचारी आनंद राम वैष्णव और उनके परिजनों के बैंक खातों से लाखों की ठगी की है। Sarangarh Fraud Case
Read More : भारत दिवस परेड 2025 में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर उत्तर अमेरिका भर में छत्तीसगढ़ की भव्य प्रस्तुति
Sarangarh Fraud Case: पूरनलाल वैष्णव ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि उनके पिता आनंद राम, जो 1992 में शिक्षा विभाग से रिटायर हुए थे उन्हें पेंशन मिलती थी। वर्ष 2016 से आरोपी इमरान खान, जो गांव में एसबीआई का केओस्क बैंक चलाता था, उसने बायोमेट्रिक सिस्टम का दुरुपयोग कर आनंद राम के खाते में एसआई सिस्टम एक्टिवेट कर दिया। इसके बाद हर महीने उनके पेंशन की राशि का बड़ा हिस्सा आरोपी के खातों में ट्रांसफर होता रहा।
Read More : थ्री-इडियट्स के प्रोफ़ेसर का निधन.. 91 साल की उम्र में ली आखिरी सांस, फिल्म जगत में पसरा मातम
Sarangarh Fraud Case: जांच में सामने आया कि 2016 से 2024 तक आनंद राम के खाते से करीब 29 लाख और उनके बेटे परेश्वर वैष्णव व बहू हेमलता वैष्णव के खातों से करीब 15 लाख यानी कुल 43 लाख रुपए ठगे गए। साइबर टीम ने आरोपी इब्राहिम खान को बलौदा बाजार से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने कंप्यूटर सिस्टम, बायोमेट्रिक मशीन, पासबुक और दो एंड्रॉइड मोबाइल जब्त किए हैं। फिलहाल आरोपी को न्यायालय में पेश कर रिमांड पर भेजा गया है।