Katni News: झाड़-फूंक की आड़ में महिला को बनाया हवस का शिकार, ऐसे खुली ढोंगी बाबा की पोल, फिर जो हुआ..
झाड़-फूंक की आड़ में महिला को बनाया हवस का शिकार, ऐसे खुली ढोंगी बाबा की पोल, फिर जो हुआ.. Woman made a victim of lust under the guise of exorcism
Dhongi Baba arrested for raping woman on the pretext of exorcism
कटनी। जिले के थाना स्लीमनाबाद अंतर्गत एक ढोंगी बाबा को पुलिस ने अरेस्ट किया है जिसने झाड़-फूंक की आड़ में एक महिला का दैहिक शोषण किया। कटनी जिले के स्लीमनाबाद की एसडीओपी मोनिका तिवारी ने बताया कि 16 मार्च को प्रार्थिया ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि बहुत दिनों से पीड़िता महिला की तबियत खराब रहती थी। एक दो डॉक्टर को दिखाने के बाद भी स्वास्थ्य में कोई सुधार नहीं हो रहा था।
Read more: बीजेपी जनपद उपाध्यक्ष पर FIR हुआ तो समर्थकों के साथ थाने में धरने पर बैठे पिता, महिला CEO पर कर रहे FIR दर्ज करने की मांग
15 मार्च की रात्रि एक ढोंगी बाबा (गुनिया ) राम प्रसाद कोरी के पास पीड़िता को झाड़ने के लिए गया। झाड़-फूंक की आड़ में पीड़िता का दैहिक शोषण किया। प्रार्थिया की रिपोर्ट पर थाना स्लीमनाबाद में 376 का मामला दर्ज कर आरोपी की गिरफ्तारी हेतु थाना स्तर पर एक टीम गठित 24 घंटे के अंदर ही आरोपी ढोंगी बाबा रामप्रसाद कोरी निवासी ग्राम पडवार की तलास कर गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया है।

Facebook



