Firing on a young man who came to buy ganja in Katni
कटनी। जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के खिरहनी फाटक में दमोह से गांजा खरीदने आए एक युवक पर दो बदमाशों ने कट्टे से फायर कर आरोपी मौके से फरार हो गए । गंभीर हालत में युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां इलाज जारी है। वही जब कोतवाली पुलिस के थाना प्रभारी अजय सिंह बहादुर से इस मामले में जानकारी चाही तो उन्होंने यह कहा की युवक पर सतना जिले में गोली चली है तो यह कैसे हो सकता है की युवक को सतना जिले में युवक पर बंदूक से फायर हुआ और कटनी जिला अस्पताल में भर्ती हो गया।
जिला अस्पताल में भरती घायल युवक सुरेंद्र जाटव दमोह निवासी है। उसने मीडिया को खुद जानकारी दी है की वह कटनी जिले में आकर कोतवाली थाना क्षेत्र खिरहनी फाटक में मोबाइल और गांजा खरीदने आया हुआ था। जिस पर कुछ अज्ञात आरोपियों ने कट्टे से फायर कर दिया है और पास रखे 15 सौ रुपए करीब लूट कर मौके से फरार हो गए। घायल युवक के गोली दाएं हाथ में लगी है।
कोतवाली थाना प्रभारी अजय सिंह बहादुर सिंह ने कहा की पहले घायल युवक ने उन्हें बताया था की खिरहनी फाटक में उसके ऊपर बंदूक से फायर हुआ है और जब दोबारा घायल युवक से पूछताछ की गई तो उसने अपना बयान बदलते हुए कहा की उसको सतना जिले के किसी होटल में कुछ बदमाशो ने बंदूक से फायर कर घायल किया है। इस पूरे मामले में घायल युवक क्या कह रहा है और थाना प्रभारी पूरे मामले को दबाने की कोशिश में मीडिया के कैमरे में क्या कह गए। साथ ही सवाल भी यह उठ रहा है जब युवक को सतना में गोली लगी तो वह कटनी जिले अस्पताल में भर्ती कैसे हो गया। इसकी भी जांच होना चाहिए। IBC24 से विकास बर्मन की रिपोर्ट
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें