Katni news: इंस्टाग्राम पर परवान चढ़ा प्यार..! घरवालों से छुपकर प्रेमिका ने पुलिस आरक्षक के साथ किया ऐसा काम, अब लगा रही इंसाफ की गुहार

इंस्टाग्राम पर परवान चढ़ा प्यार..! घरवालों से छुपकर प्रेमिका ने पुलिस आरक्षक के साथ किया ऐसा काम, अब लगा रही इंसाफ की गुहार Girlfriend did such work with police constable

Katni news: इंस्टाग्राम पर परवान चढ़ा प्यार..! घरवालों से छुपकर प्रेमिका ने पुलिस आरक्षक के साथ किया ऐसा काम, अब लगा रही इंसाफ की गुहार

Girlfriend accuses police constable of physical abuse on the pretext of marriage

Modified Date: March 10, 2023 / 02:46 pm IST
Published Date: March 10, 2023 2:45 pm IST

Girlfriend did such work with police constable: कटनी। जिले से अपने परिजन के साथ एसपी ऑफिस पहुंची एक पीड़िता ने अजाक थाने में पदस्थ आरक्षक पर शादी का झांसा देकर दैहिक शौषण के आरोप लगाते हुए एसपी से इंसाफ की गुहार लगाई है। इंस्टाग्राम पर दोस्ती कब प्यार में बदल गई युवती को पता ही नही चला।

Read more: 3 माह की दुधमुही बच्ची की दर्दनाक मौत, नशे की हालत में धुत्त पड़ोसी ने किया था ऐसा कांड, सदमे में आया परिवार

प्यार इस कदर परवान चढ़ा की दोनो ने जिंदगी भर साथ निभाने की कसमें खाई और कभी युवती अपने प्रेमी से मिलने कटनी से नरसिंहपुर आती तो कभी पुलिस का यह धर्मेंद्र नाम का जवान कटनी पहुंच जाता तो कभी घरवालों से बचते बचाते दोनो घूमने निकल गए इस बीच दोनो ने फिजिकल रिलेशन की खूब बने, लेकिन फिर अचानक एक दिन प्रेमिका को अपने पुलिस आरक्षक प्रेमी के बारे में पता चला की उसकी कही और ही शादी की बातचीत चल रही और जब उसने अपने प्रेमी से शादी की बात कही तो वह शादी से मुकर गया।

 ⁠

Read more: सुप्रसिद्ध आयुर्वेदाचार्य ने पंडित धीरेंद्र शास्त्री को दी चुनौती, ऐसा काम करने पर 1 करोड़ रूपये का इनाम देने की घोषणा

पीड़िता ने अपने घर वालो के सामने अपनी सारी दस्ता सुना दी और जब पीड़िता के परिजनों ने धर्मेंद्र से बात की तो वह धमकाने और खुद आत्महत्या तक की धमकी देने लगा। इसके बाद परिजन पीड़िता के साथ एसपी ऑफिस पहुंचे और एसपी से शिकायत करते हुए दैहिक शौषण और शादी का झांसा देने की शिकायत करते हुए इंसाफ की गुहार लगाई है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में