Katni News: प्रधान आरक्षक ने की आत्महत्या की कोशिश, सुसाइड से पहले वीडियो बनाकर वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों पर लगाए गंभीर आरोप
Head constable attempted suicide in Katni प्रधान आरक्षक ने की आत्महत्या की कोशिश, सुसाइड से पहले वीडियो बनाकर वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों पर लगाए गंभीर आरोप
विकास बर्मन, कटनी। जिले में अपने वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों द्वारा प्रताड़ित किए जाने से परेशान एक प्रधान आरक्षक ने देर रात जहरीले पदार्थ का सेवन करके आत्महत्या का प्रयास किया। प्रधान आरक्षक का तुरंत ही जिले के एक निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया कराया गया है जहां पर उसका इलाज जारी है। प्रधान आरक्षक की हालत पहले से बेहतर बताई जा रही है।
Read More: पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल, निरीक्षक-उप निरीक्षक समेत कई TI का हुआ तबादला, देखें सूची…
पीड़ित प्रधान आरक्षक अरविंद कुमार मरावी पिछले कई दिनों से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनोज खेड़िया के बंगले ड्यूटी पर रक्षित निरीक्षक आर आई द्वारा लगाए गए थे। कल देर रात उसने जहरीली वस्तु का सेवन कर लिया, जिसे तत्काल इलाज के लिए निजी हॉस्पिटल में दाखिल कराए गए। प्रधान आरक्षक का एक सुसाइड नोट वह एक वीडियो सामने आया है, जिसमें उसने खुद अपने वरिष्ठ अधिकारियों पर बांग्ला ड्यूटी के लिए प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। प्रधान आरक्षक द्वारा उठाए गए इस आत्मघाती कदम को लेकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनोज केडिया कुछ भी कहने से बच रहे है।
Read More: फैक्ट्री के मालिक ने 9 मजदूरों को बनाया बंधक, शिकायत मिलने पर विधायक सहित मौके पर पहुंची पुलिस
पुलिस विभाग में काम का दबाव किसी से छिपा नहीं है बेहद कठिन माने जाने वाली पुलिस सेवा अक्सर कर्मचारियों के लिए मानसिक परेशानी का कारण बन जाती है, जिसके चलते ही कई बार इस तरह की घटनाएं सामने आती हैं। कर्मचारियों को मानसिक रूप से स्वस्थ रखने के लिए विभाग को निरंतर प्रयास करते रहना चाहिए ताकि इस तरह की घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके।
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Facebook



