Reported By: Vikas Barman
,Katni News/ Image Credit: IBC24
कटनी। Katni News: कटनी शहर में रेस्टोरेंट की आड़ में चल रहे अवैध नशे के गोरखधंधे का पर्दाफाश हुआ है। रंगनाथ थाना क्षेत्र के बारगवा में स्थित ऑलिव रेस्टोरेंट के बाद कटनी तहसीलदार और आबकारी विभाग ने माधवनगर थाना क्षेत्र स्थित कलेक्ट्रेट कार्यालय के सामने NH7 रेस्टोरेंट में पर भी छापेमार कार्रवाई की गई। जहां रेस्टोरेंट के किचन से लगे एक रूम में भी बड़ी भारी मात्रा में हुक्के और विभिन्न फ्लेवर वाले संदिग्ध नशीले पदार्थ जब्त किए गए।
वहीं मामले में तहसीलदार ने बताया कि, यह हुक्का बार पिछले काफी समय से NH7 के नाम से यह रेस्टोरेंट चल रहा था और इसकी आड़ में कई माह से यह हुक्का बार संचालित हो रहा था जिसकी जानकारी लगते ही तहसीलदार, आबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने छापा मारा कार्रवाई की। इस कार्रवाई के दौरान रेस्टोरेंट से लगे एक बड़े रूम से बड़ी मात्रा में नशीले पाउच, हुक्के और अन्य संदिग्ध सामग्री बरामद की गई। बताया गया है कि, यह हुक्का बार बिना किसी वैध लाइसेंस के अवैध रूप से संचालित किया जा रहा था और इसमें युवाओं को नशे की ओर धकेला जा रहा था।
Katni News: हुक्का बार संचालक की पहचान अभिषेक बगड़िया के रूप में हुई है, जिसके खिलाफ प्रशासन सख्त कानूनी कार्रवाई की तैयारी कर रहा है। तहसीलदार ने बताया कि, हुक्कों में उपयोग किए जा रहे फ्लेवर युक्त पदार्थों की जांच कराई जाएगी। यदि इनमें प्रतिबंधित या नशीले तत्व पाए जाते हैं तो संचालक के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज किया जाएगा। यह कार्रवाई न सिर्फ एक अवैध हुक्का बार का पर्दाफाश है, बल्कि प्रशासन का यह संदेश भी है कि नशे के कारोबार को अब बख्शा नहीं जाएगा।