Asaduddin Owaisi AIMIM will join Indi Alliance for Bihar elections! | Image- Bloomberg file
Asaduddin Owaisi AIMIM will join Indi Alliance for Bihar elections!: पटना: बिहार में प्रस्तावित विधानसभा चुनाव को देखते हुए सियासी दल सत्ताशीन भाजपा-जदयू की घेराबंदी में जुट गए है। विपक्षी दलों का प्रयास है कि भाजपा के हिन्दू वोटर्स के ध्रुवीकरण से पहले राज्य के अल्पसंख्यक मतदाताओं को साध लिया जाये। इसके प्रयास भी शुरू किये जा चुके है।
दरअसल असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआई एमआईएम के बिहार प्रदेश अध्यक्ष अख्त़रुल ईमान ने राजद प्रमुख लालू यादव को एमआईएम को महागठबंधन में शामिल करने के लिए पत्र लिखा है। इस खत की पुष्टि न्यूज एजेंसी एएनआई ने की है।
AIMIM के बिहार अध्यक्ष अख्त़रुल ईमान ने राजद प्रमुख लालू यादव को AIMIM को महागठबंधन में शामिल करने के लिए पत्र लिखा है। pic.twitter.com/TezZNrrR5o
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 3, 2025
Asaduddin Owaisi AIMIM will join Indi Alliance for Bihar elections!: पत्र में बिहार प्रदेश अध्यक्ष अख्त़रुल ईमान ने लिखा है कि, “आप इस बात से भली-भाँति अवगत है कि विगत 2015 से बिहार की राजनिति में AIMIM पार्टी अपनी सक्रिय भूमिका निभा रही है, पार्टी का पहले ही दिन से प्रयास रहा है कि चुनाव के समय Secular वोटो का बिखराव ना हो इस सत्य से इन्कार नहीं किया जा सकता है कि Secular Voters ( वोटों) के बिखराव के कारण ही साम्प्रदायिक शक्तियों को सत्तासीन होने का अवसर मिलता है। इसी उद्देश्य से हमने विगत विधानसभा एवं लोक सभा चुनाव के समय महागठबंधन में शामिल होने की इच्छा व्यक्त की थी, किन्तु हमारा प्रयास सफल ना हो सका।”
प्रदेश प्रमुख ने आगे लिखा कि, “वर्ष 2025 विधानसभा का चुनाव हमारे सामने है, इस लिए पुनः हमारी इच्छा है कि AIMIM पार्टी को महागठबंधन में शामिल किया जाय और इस संबंध में मैंने पार्टी (राजद, कॉंग्रेस एवं लेफ्ट) के कई वरिष्ठ नेताओं को मौखिक एवं Telephonic वार्ता कर सूचना भी दिया है, जिसकी चर्चा मिडिया में भी है। यदि हम सब मिलकर आगामी विधानसभा चुनाव लड़ते हैं तो मुझे पूरा विश्वास है कि Secular वोटों के बिखराव को रोकने में सफल हो सकेंगे और फलस्वरूप बिहार की अगली सरकार महागठबंधन की ही बनेगी। आशा है कि इस प्रस्ताव पर आप सकारात्मक निर्णय लेते हुए यथाशीघ्र अवगत कराने का कष्ट करेंगे।”
Asaduddin Owaisi AIMIM will join Indi Alliance for Bihar elections!: बता दें कि बता दें कि, फिलहाल इंडी गठबंधन में कुल 37 पार्टियां हैं, जिसमें राष्ट्रीय दलों के साथ राज्यों के स्थानीय पार्टियां भी शामिल हैं। पिछले साल संपन्न हुए लोकसभा चुनाव में इंडी गठबंधन के तहत सभी छोटे-बड़े दलों ने एकसाथ होकर चुनाव लड़ा था। हालांकि मायावती की बसपा और ओवैसी की एमआईएम अभी भी इस महागठबंध ने दूरी बनाये हुए है।
वही एनडीए में कुल 41 पार्टियां हैं, जिनमें भाजपा, नेशनल पार्टी, राकांपा, सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा, टीडीपी पार्टियां समेत कई अन्य पार्टियां भी शामिल हैं।