Katni Accident News: दर्दनाक हादसा… पलक झपकते ही बिखरा परिवार, तीन लोगों की दर्दनाक मौत
Katni Accident News: दर्दनाक हादसा... पलक झपकते ही बिखरा परिवार, तीन लोगों की दर्दनाक मौत 3 bike riders die on Katni Accident
Katni Accident News
Katni Accident News: कटनी। कटनी जिले के कुठला थाना क्षेत्र के कैलवारा कला ग्राम नेशनल हाईवे पर बाइक सवार 3 लोगों को पीछे से ठोकर मार दी। इस हादसे में बाइक सवार तीनों लोगों की मौत हो गई। मृतकों में एक बच्चा महिला और पुरुष शामिल है। तीनों मृतक मैहर के आमदरा के निवासी बताए जा रहे हैं।
Read More: Shivpuri Double Murder Case: अपनी ही मां और भाई के जान का दुश्मन बना युवक.. फावड़ा मारकर की दोनों की हत्या, जानें मामला
मृतक के परिजनों ने बताया कि, राज कुमार पटेल अपनी पत्नी पूनम पटेल और 3 वर्षीय नाती देव पटेल के साथ मैहर के अमदरा के करोदिया ग्राम से कटनी जिले के खोहरी ग्राम अपनी बहन के यहां आ रहे थे। इस दौरान ही कैलवारा कला ग्राम नेशनल हाईवे पर सड़क पार कर रही एक कार ने बाइक को टक्कर मार दी। इस घटना में घटना स्थल पर ही बाइक सवार महिला ने दम तोड दिया। वहीं, पुरुष और बच्चे को एंबुलेंस से जिला अस्पताल लेकर पहुंचाया गया।
Read More: Kamayani Express: भारतीय रेलवे की बड़ी लापरवाही… दो हिस्से में बटी कामायनी एक्सप्रेस, कोच छोड़ आधा किमी आगे निकला इंजन, फिर…
अस्पताल में इलाज के दौरान 3 वर्षीय देव पटेल ने भी दम तोड़ दिया। वहीं, जबलपुर ले जाते वक्त राजकुमार की भी मौत हो गई। वहीं, इस घटना की सूचना मिलते ही कुठला थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और अब पूरे मामले की जांच में जुटी गई।

Facebook



