Katni Crime News: पत्नी के सामने पति का काट दिया ये अंग, गाड़ी से जा रहे थे घर… रास्ते में बदमाशों ने दिया वारदात को अंजाम, अब डिब्बे में लेकर मांग रहा इंसाफ
पत्नी के सामने पति का काट दिया ये अंग, गाड़ी से जा रहे थे घर...Katni Crime News: This part of the husband was cut off in front of his wife

Crime News | Image Source- IBC24
- कटनी- पुलिस चौकी से हैरान कर देने वाला मामला,
- युवक की उंगली चौकी के भीतर ही दांत से काट दी गई,
- युवक कटी हुई उंगली को डिब्बे में लेकर न्याय की गुहार लगा रहा है,
कटनी: Katni Crime News: जिले की बस स्टैंड पुलिस चौकी से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक युवक की उंगली चौकी के भीतर ही दांत से काट दी गई। घायल युवक कटी हुई उंगली को डिब्बे में लेकर न्याय की गुहार लगा रहा है।
Katni Crime News: पुलिस ने घायल को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है। घायल सतेंद्र सोनी जो चंडिका नगर का निवासी है उन्होंने बताया कि वह अपनी पत्नी के साथ चौपाटी से घर लौट रहा था। रास्ते में तिवारी परिवार की फोर व्हीलर ने उसकी स्कूटी को रोक लिया। विरोध करने पर दिनेश तिवारी उनके अन्य साथियों ने सतेंद्र के साथ मारपीट की।
Katni Crime News: सतेंद्र जब शिकायत दर्ज कराने बस स्टैंड पुलिस चौकी पहुंचा तो वहां पहले से ही दिनेश तिवारी अपने 6-7 साथियों के साथ मौजूद था। सतेंद्र का आरोप है कि वहीं पर दिनेश तिवारी के परिजन गोलू तिवारी और रितेश तिवारी ने उसकी उंगली को दांत से काट कर अलग कर दिया और मौके से फरार हो गए। घायल सतेंद्र तिवारी ने कहा कि मैं न्याय की मांग कर रहा हूं मेरी उंगली काट दी गई और पुलिस चौकी में ही मुझे इंसाफ नहीं मिला।
Katni Crime News: वही इस पूरे मामले में जब एडिशन एसपी संतोष डेहरिया ने बताया कि यह विवाद वाहनों के हटाने को लेकर शुरू हुआ था। घायल युवक जब रिपोर्ट दर्ज कराने पहुंचा तभी वहां मौजूद दूसरे पक्ष के युवक ने उसकी उंगली काट दी। घायल को तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दोनों पक्षों की रिपोर्ट लेकर जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस चौकी के भीतर हुई इस तरह की घटना ने कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। अब देखना यह होगा कि जांच के बाद दोषियों पर क्या कार्रवाई होती है।