MP Crime News: रिश्तों की आड़ में छुपा था दरिंदा! भाभी के साथ देवर ने की ऐसी हरकत, भाई ने जताया विरोध तो दिया इस खौफनाक कांड को अंजाम
कटनी के पवई थाना क्षेत्र में पारिवारिक विवाद ने खूनी रूप ले लिया। एक देवर ने अपनी भाभी पर मारपीट की और बीच-बचाव करने पहुंचे उसके भाई पर गोली चला दी। युवक गंभीर रूप से घायल है और आरोपी फरार हैं।
MP Crime News/ Image Source : AI GENERATED
- कटनी में पारिवारिक विवाद के दौरान युवक पर जानलेवा हमला।
- आरोपी देवर ने पहले भाभी के साथ मारपीट की, फिर भाई पर गोली चलाई।
- घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया, आरोपी और साथी फरार, पुलिस की तलाश जारी।
कटनी : मध्य प्रदेश के कटनी जिले के से एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। यहाँ एक देवर ने अपनी भाभी के साथ मारपीट करने के बाद, बीच-बचाव करने पहुँचे उसके भाई पर जानलेवा हमला कर दिया और उस पर गोली चला दी। गोली लगने से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। ( Family Dispute Crime )घायल युवक को तत्काल अस्पताल पहुँचाया गया, जहाँ उसका इलाज जारी है। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी युवक अपने साथियों के साथ मौके से फरार हो गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए आरोपी और उसके साथियों की तलाश शुरू कर दी है।
अपनी ही भाभी के साथ की थी मारपीट
मिली जानकारी के अनुसार, पूरा मामला पन्ना के पवई थाने के कृष्णगढ़ का है( Katni News Today )। यहाँ पारिवारिक विवाद के चलते एक युवक ने अपनी ही सगी भाभी के साथ जमकर मारपीट की। इस पूरी घटना की शिकायत महिला ने अपने भाई से की, जिसके बाद युवक अपनी बहन के ससुराल पहुँचा और इस बात का शिकायत की । शिकायत के बाद दोनों रात वहीं रुके और सुबह कटनी लौटने के लिए निकले। इसी दौरान रास्ते में आरोपी देवर अफजल अपने चार से पांच साथियों के साथ पहुंचा और दोनों भाइयों को घेर लिया। दोनों के बीच जमकर विवाद हुआ विवाद देखते ही देखते इतना बढ़ गया कि आरोपी अफजल ने युवक पर अपने साथियों के साथ मिलकर हमला कर दिया।
आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस
युवक को आरोपियों ने पहले लाठी-डंडों से पीटा, फिर उस पर गोली चला दी और मौके से फरार हो गए (Brother-in-law shot )। गोली युवक की कमर में जा लगी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। युवक को आनन-फानन में तत्काल अस्पताल पहुँचाया गया, जहाँ उसका इलाज जारी है। इस पूरी घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए सभी आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

Facebook


