Katni News: मुर्गियों को निगल रहा था 8 फीट का दुर्लभ अजगर, फिर बहादुर युवती ने अकेले किया ये काम, देखकर दांग रह गए लोग
Katni News: मुर्गियों को निगल रहा था 8 फीट का दुर्लभ अजगर, फिर बहादुर युवती ने अकेले किया ये काम, देखकर दांग रह गए लोग
Katni News/Image Source: IBC24
- मुर्गी फार्म में 8 फीट का अजगर मिला,
- बहादुर युवती ने अकेले किया रेस्क्यू ,
- सुरक्षित छोड़ा जंगल में,
कटनी: Katni News: जिले के छोटे कैलवारा गांव में स्थित एक मुर्गी फार्म में उस वक्त हड़कंप मच गया जब वहां करीब 8 फीट लंबा और 15 किलो वजनी भारतीय अजगर (पायथन मोलुरस) दिखाई दिया। यह अजगर कई मुर्गियों को अपना शिकार बना चुका था और आराम से फार्म में डेरा जमाए बैठा था।
Katni News: इस खतरनाक अजगर को पकड़ने का साहस दिखाया कटनी की सर्प कैचर युवती अमिता श्रीवास ने। अमिता को जैसे ही सूचना मिली वे मौके पर पहुंचीं और कड़ी मशक्कत के बाद अजगर पर काबू पाया। अमिता ने बताया कि यह भारतीय पायथन मोलुरस है, जिसकी लंबाई लगभग 8 फीट और वजन करीब 15 किलो है।
Katni News: उन्होंने कहा कि यह प्रजाति बेहद दुर्लभ होती है और उन्होंने इसे पहली बार पकड़ा है। अमिता ने बताया कि अजगर को काबू करने में काफी मुश्किल हुई क्योंकि उसका वजन इतना ज़्यादा था कि उठाना भी आसान नहीं था। फिलहाल अजगर को सुरक्षित पकड़कर जंगल में छोड़ दिया गया है।

Facebook



