Katni News: MP में रेलकर्मियों का फूटा ग़ुस्सा, एरिया मैनेजर की कार के आगे बैठे धरने पर, जानिए क्यों

Katni News: MP में रेलकर्मियों का फूटा ग़ुस्सा, एरिया मैनेजर की कार के आगे बैठे धरने पर, जानिए क्यों Katni railway news

Katni News: MP में रेलकर्मियों का फूटा ग़ुस्सा, एरिया मैनेजर की कार के आगे बैठे धरने पर, जानिए क्यों

Katni News/Image Source: IBC24


Reported By: Vikas Barman,
Modified Date: September 9, 2025 / 01:12 pm IST
Published Date: September 9, 2025 1:12 pm IST
HIGHLIGHTS
  • रेलवे क्वार्टरों में चोरी-आगज़नी से बिफरे रेलकर्मी,
  • एरिया मैनेजर की कार रोक किया धरना,
  • रेलकर्मी बोले- अब बर्दाश्त नहीं,

कटनी: Katni News:  मध्यप्रदेश के कटनी के एनकेजे थाना क्षेत्र स्थित रेलवे क्वार्टर में चोरी और आगज़नी की वारदात के बाद आक्रोशित रेलवे कर्मचारियों ने बड़ा हंगामा कर दिया। बड़ी संख्या में रेलवे कर्मचारी रेलवे एरिया मैनेजर रोहित सिंह के आवास के सामने पहुँच गए और ज़ोरदार नारेबाज़ी करते हुए धरने पर बैठ गए। जैसे ही एरिया मैनेजर अपनी कार से बाहर निकले सभी आक्रोशित रेलवे कर्मचारी उनकी कार के सामने धरना देते हुए कार को रोक लिया और ज़ोरदार नारेबाज़ी कर प्रदर्शन करने लगे।

Read More : छत्तीसगढ़ में स्वाइन फ्लू से महिला की मौत, मचा हड़कंप, इस जिले में स्वास्थ्य विभाग हुआ अलर्ट

Katni News:  आक्रोशित रेलवे कर्मियों का कहना है कि लगातार रेलवे क्वार्टरों में चोरी और आगज़नी की घटनाएँ हो रही हैं लेकिन सुरक्षा के पुख़्ता इंतज़ाम नहीं किए जा रहे हैं। धरना-प्रदर्शन की सूचना पर जीआरपी, आरपीएफ और एनकेजे थाने की पुलिस मौके पर पहुँची और स्थिति को नियंत्रित करने का प्रयास किया। सभी रेल कर्मचारी काम बंद कर धरने पर बैठे हैं और सुरक्षा व्यवस्था कड़ी करने की माँग कर रहे हैं। आक्रोशित रेलवे कर्मियों ने बताया कि उनके साथी रेलकर्मी विरनदास के अलावा एक और रेलकर्मी के घर में देर रात चोर घुसे चोरी की और घर में आग लगाकर मौके से फरार हो गए।

 ⁠

Read More : जब अंतिम यात्रा में दिखे यमराज और झांकियां, तो चौंक गया पूरा गाँव! लोक कलाकार की विदाई में दूर-दूर से उमड़ पड़े लोग

Katni News:  इससे आक्रोशित होकर बड़ी संख्या में रेलकर्मियों ने सुरक्षा की माँग को लेकर रेलवे एरिया मैनेजर के बंगले का घेराव कर दिया। जैसे ही रेलवे एरिया मैनेजर रोहित सिंह अपनी कार से बाहर निकले सभी आक्रोशित रेलवे कर्मचारी उनकी कार के सामने आ गए और धरना दे दिया। वे कार को निकलने नहीं दे रहे थे। तभी रेलवे पुलिस के साथ पहुँची एनकेजे थाने की पुलिस ने सभी कर्मियों को समझा-बुझाकर एरिया मैनेजर की कार को वहाँ से निकलवाया।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

टिकेश वर्मा- जमीनी पत्रकारिता का भरोसेमंद चेहरा... टिकेश वर्मा यानी अनुभवी और समर्पित पत्रकार.. जिनके पास मीडिया इंडस्ट्री में 12 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव हैं। राजनीति, जनसरोकार और आम लोगों से जुड़े मुद्दों पर बेबाकी से सरकार से सवाल पूछता हूं। पेशेवर पत्रकारिता के अलावा फिल्में देखना, क्रिकेट खेलना और किताबें पढ़ना मुझे बेहद पसंद है। सादा जीवन, उच्च विचार के मानकों पर खरा उतरते हुए अब आपकी बात प्राथिकता के साथ रखेंगे.. क्योंकि सवाल आपका है।