Publish Date - July 14, 2025 / 04:34 PM IST,
Updated On - July 14, 2025 / 04:34 PM IST
Katni Viral Video/Image Source: IBC24
HIGHLIGHTS
शिवलिंग से लिपटा दिखा कोबरा,
श्रद्धालुओं में मची हलचल,
नाग को सुरक्षित रेस्क्यू कर छोड़ा गया,
कटनी: Katni News: सावन माह के पहले सोमवार को कटनी जिले के छपरवाह गांव में एक अद्भुत और रोमांचक दृश्य ने श्रद्धालुओं को हैरानी में डाल दिया। राम बाबू भगत के घर स्थित निजी शिव मंदिर में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब पूजा के दौरान भक्तों ने देखा कि शिवलिंग से एक जीवित कोबरा सांप लिपटा हुआ है। Katni Viral Video
Katni Viral Video: पूजा-अर्चना के लिए मंदिर में एकत्र हुए श्रद्धालु जब शिवलिंग पर जल चढ़ाने पहुंचे, तो शिवलिंग पर फन फैलाए लिपटे हुए कोबरा को देखकर भयभीत हो गए। हालांकि डर के साथ-साथ लोगों के मन में इसे भोलेनाथ की महिमा और चमत्कार के रूप में भी देखा जाने लगा। सावन के इस पवित्र दिन को लेकर मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जुटी थी और यह दृश्य देखते ही देखते पूरे गांव में चर्चा का विषय बन गया।
Katni News: घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय सांप विशेषज्ञ अमिता श्रीवास को मौके पर बुलाया गया। अमिता ने पूरी सावधानी और विशेषज्ञता के साथ कोबरा को शिवलिंग से अलग किया और उसे सुरक्षित रूप से पकड़कर जंगल में छोड़ दिया। उनकी इस तत्परता और साहस की सभी लोगों ने सराहना की। इस पूरी घटना को भक्त भोलेनाथ की कृपा और आस्था का प्रतीक मान रहे हैं। कई श्रद्धालुओं ने इस क्षण को कैमरे में भी कैद किया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
क्या सच में शिवलिंग से लिपटा हुआ "कोबरा सांप" देखा गया?
जी हाँ, छपरवाह गांव के एक निजी शिव मंदिर में सावन सोमवार के दिन एक जीवित कोबरा सांप को शिवलिंग से लिपटा हुआ देखा गया, जिसकी पुष्टि श्रद्धालुओं और विशेषज्ञ ने की है।
"कोबरा सांप" को कैसे हटाया गया?
स्थानीय सांप विशेषज्ञ अमिता श्रीवास ने अपनी विशेषज्ञता से कोबरा को शिवलिंग से सुरक्षित रूप से हटाया और जंगल में छोड़ दिया।
क्या यह घटना सावन के पहले सोमवार को हुई थी?
जी हाँ, यह घटना सावन माह के पहले सोमवार को हुई, जब मंदिर में पूजा-अर्चना के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे।
क्या "कोबरा सांप" के लिपटने को चमत्कार माना जा रहा है?
बहुत से श्रद्धालु इसे भोलेनाथ की महिमा और कृपा का प्रतीक मान रहे हैं, खासकर सावन जैसे पवित्र माह में।
क्या यह "कोबरा सांप" वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है?
जी हाँ, मंदिर में मौजूद कई श्रद्धालुओं ने इस दृश्य को कैमरे में रिकॉर्ड किया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।