Katni news: जान बचाने की गुहार लगाता रहा युवक, इधर बेदर्दी से पीटते रहे बदमाश, वीडियो वायरल
जान बचाने की गुहार लगाता रहा युवक, इधर बेदर्दी से पीटते रहे बदमाश, वीडियो वायरल For this reason the miscreants beat up the person
कटनी। जिले में एक युवक से मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो माधवनगर थाना अंतर्गत जीवन ज्योति हॉस्पिटल के पास का बताया जा रहा है, जहां पुराने विवाद के चलते लखन खटवानी से बाइक सवार दीपक मोटवानी और बैला नामक युवकों ने हॉकी और बेसबॉल के डंडे से पिटाई करना शुरू कर दिया।
read more: एक ही परिवार के दो पक्ष आपस में भिड़े, तलवार से किया हमला, रोंगटे खड़े कर देगी वजह
सोशल मीडिया में वायरल हो रहे वीडियो में साफ देखा जा सकता है। युवक से हो रही मारपीट के दौरान आस-पास कई लोग मौजूद रहे, लेकिन किसी ने भी दोनों बदमाशों को रोकने की न तो कोशिश की न ही किसी ने विरोध दर्ज कराया। गनीमत रही की युवक जैसे-तैसे जान बचाकर मौके से भाग निकला। मारपीट की पूरी घटना क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। माधवनगर थाने की पुलिस ने युवक से हुई मारपीट के मामले में वीडियो के आधार मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुट गई है। विवाद की वजह पुरानी रंजिश बताई जा रही है। IBC24 से विकास बर्मन की रिपोर्ट

Facebook



