Katni News : 25 करोड़ रुपए की लागत से बदल जाएगी खेल मैदान की तस्वीर, दो चरणों में पूरा होगा निर्माण कार्य..
25 करोड़ रुपए की लागत से बदल जाएगी खेल मैदान की तस्वीर!Modernization of Katni Sports Stadium at a cost of Rs 25 crore
Modernization of Katni Sports Stadium at a cost of Rs 25 crore
Modernization of Katni Sports Stadium at a cost of Rs 25 crore : कटनी। मध्यप्रदेश के कटनी जिले के फारेस्टर खेल मैदान के आधुनिकीकरण के लिए 25 करोड़ रुपए के बजट का प्रावधान है। जिससे फारेस्टर खेल मैदान की तस्वीर बदल जाएगी। आठ एकड़ के खेल परिसर में अत्याधुनिक सुविधाए रहेंगी। खेल परिसर में सर्वसुविधायुक्त अत्याधुनिक तकनीक का क्रिकेट स्टेडियम और हॉकी स्टेडियम बनाया जा रहा है।
read more : गुरूवार को पलटी मारेगी इन चार राशिवालों की किस्मत, भगवान विष्णु की कृपा से होगी धनवर्षा
Modernization of Katni Sports Stadium at a cost of Rs 25 crore : साथ ही एक बड़ा मल्टी पपर्ज इंडोर हाल भी बन रहा है। इंडोर हॉल में भी अत्याधुनिक सुविधाएं होगी। हॉल में बैडमिंटन, टेबिल टेनिस, जूडो और कबड्डी की ट्रेनिंग कराई जाएगी। इस सभी के निर्माण कार्य का कटनी कलेक्टर अवि प्रसाद ने औचक निरीक्षण कर कार्य होने वाली रुकावटों के बारे में चर्चा की ओर कार्य में तेजी लाने के लिए निर्देश भी दिए।
कलेक्टर अवि प्रसाद ने बताया की यह निर्माण कार्य दो चरणों में किया जा रहा है। जिसमें पहले चरण में क्रिकेट और हॉकी स्टेडियम बनाए जाएंगे। जिनकी लागत करीब 10 करोड़ 26 लाख रुपए होगी। पहले चरण में ही पांच करोड़ की लागत से मल्टी पपर्ज इंडोर हॉल बनाया जाएगा। जिसमें खिलाड़ियों की बैडमिंटन, टेबिल टेनिस, जूडो और कबड्डी की ट्रेनिंग कराई जाएगी।
आधुनिकीकरण के लिए 25 करोड़ रुपए के बजट का प्रावधान है। पहले चरण में 15 करोड़ 26 लाख रुपए की लागत से निर्माण कार्य होंगे। पूरे खेल परिसर की ड्राइंग डिजाइन मप्र पुलिस आवास एवं अधोसंरचना विकास निगम द्वारा तैयार की गई है। कलेक्टर अवि प्रसाद ने सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों को समन्वय बनाकर कार्य करने के निर्देश दिए हैं।

Facebook



