Illegal Diesel seized: होली से पहले पुलिस का बड़ा एक्शन, दो अलग-अलग ठिकानों पर छापेमारी कर 700 लीटर अवैध डीजल किया जब्त

Illegal Diesel seized: होली से पहले पुलिस का बड़ा एक्शन, दो अलग-अलग ठिकानों पर छापेमारी कर 700 लीटर अवैध डीजल किया जब्त

  • Reported By: Vikas Barman

    ,
  •  
  • Publish Date - March 8, 2025 / 09:21 PM IST,
    Updated On - March 8, 2025 / 09:21 PM IST

Illegal Diesel seized/ Image Credit: IBC24

HIGHLIGHTS
  • पुलिस ने भारी मात्रा में अवैध डीजल का भंडार जब्त किया है।
  • पेट्रोल के व्यापार में लगे व्यक्तियों के विरूद्ध प्रभावी कार्रवाई को अंजाम दिया।
  • दोनों स्थानों से कुल 700 लीटर डीजल जब्त कर लिया गया।

कटनी। Illegal Diesel seized: कटनी के ढीमरखेडा पुलिस ने होली पर्व के दौरान क्षेत्र में अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए दो स्थानों पर दबिश देकर भारी मात्रा में अवैध डीजल का भंडार जब्त किया है। पकड़े गए आरोपियों के द्वारा अवैध रूप से बड़े पैमाने पर डीजल का भंडारण किया गया था। दो ठिकानों पर छापा मार्ग कार्यवाही करते हुए ढीमरखेड़ा पुलिस ने ड्रामों में रखे 600 लीटर डीजल को जब्त कर लिया।

Read More: Kawardha Road Accident News: कवर्धा में बड़ा सड़क हादसा.. सरोदा डैम के पास पलटी पिकअप, 50 लोग थे सवार

इस संबंध में पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन ने बातचीत करते हुए कहा कि, क्षेत्र में संचालित अवैध गतिविधियों मादक पदार्थों की तस्करी एवं गुंडे बदमाशों पर कार्यवाही के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत ढीमरखेड़ा पुलिस ने गत रात्रि पुख्ता सूचना के आधार पर डीजल, पेट्रोल के व्यापार में लगे व्यक्तियों के विरूद्ध प्रभावी कार्रवाई को अंजाम दिया।

Read More: Ramadan 2025 Mehndi Designs: इस रमजान अपने हाथों पर लगाए मेहंदी की ये खूबसूरत डिजाइन, बढ़ाएंगे आपके हाथों की रौनक

Illegal Diesel seized: थाना प्रभारी ढीमरखेडा के नेतृत्व में अवैध डीजल के व्यापार में लगे आरोपी चूडामडि यादव के ठिकाने पर रेड कार्रवाई को अंजाम देते हुए उसके कब्जे से प्लास्टिक के गुम्मे में भरा 100 लीटर डीजल एवं ग्राम जिर्री में संपतलाल यादव के घर से 3 ड्रमों में भरा 600 लीटर डीजल जब्त किया गया। आरोपियों के विरूद्ध प्रकरण पंजीबद्ध कर घटना की जांच की जा रही है। उक्त आरोपियों से डीजल के संबंध में कागजात मांगे गये जो कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नही कर सके। दोनों स्थानों से कुल 700 लीटर डीजल जब्त कर लिया गया। आरोपियों के विरूद्ध प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।