Kawardha Road Accident News: कवर्धा में बड़ा सड़क हादसा.. सरोदा डैम के पास पलटी पिकअप, 50 लोग थे सवार

दुर्घटना पनालीपाट के पास हुई। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को अस्पताल भिजवाया। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

  •  
  • Publish Date - March 8, 2025 / 08:55 PM IST,
    Updated On - March 8, 2025 / 08:55 PM IST

Kawardha Road Accident News || Image- IBC24 News File

HIGHLIGHTS
  • कवर्धा सड़क हादसा: मालवाहक पिकअप पलटा, दो की मौत, 50 से अधिक घायल
  • सरोदा डैम के पास बड़ा हादसा, पिकअप में सवार ग्रामीण हुए दुर्घटनाग्रस्त
  • सड़क सुरक्षा अनदेखी से बढ़ रहे हादसे, प्रशासन ने जांच के आदेश दिए

Kawardha Road Accident News: कवर्धा: जिले में वाहन मालिकों द्वारा सड़क सुरक्षा उपायों की लगातार अनदेखी की जा रही है, जिसका खामियाजा आम लोगों को भुगतना पड़ रहा है। मालवाहक वाहनों का उपयोग सामान ढोने के बजाय ग्रामीणों को परिवहन करने के लिए किया जा रहा है, जिसके चलते सड़क हादसे बढ़ रहे हैं और आमजन हताहत हो रहे हैं।

Read More: HIV positive in jail: जिला जेल में पांच कैदी मिले HIV संक्रमित, जांच के बाद जेल प्रशासन में मचा हड़कंप 

ताजा मामला कवर्धा जिले के सरोदा डैम के पास का है, जहां एक पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे के दौरान मालवाहक पिकअप में करीब 50 लोग सवार थे। इस दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हुए दो लोगों की मौत हो गई, जबकि 50 से अधिक लोग घायल बताए जा रहे हैं। सभी घायल एक ही गांव के निवासी हैं।

Read Also: Chhattisgarh Dantewada Zila Panchayat Recruitment 2025: जिला पंचायत में वैकेंसी.. इन पदों पर होगी भर्ती, जानें कितनी होगी सैलरी

Kawardha Road Accident News: जानकारी के मुताबिक, दुर्घटना पनालीपाट के पास हुई। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को अस्पताल भिजवाया। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।