Protesting against the opening of a liquor shop near the Shiv temple, the women protested
कटनी। जिले के एनकेजे थाना क्षेत्र दुर्गा चौक पर स्थित शिव मंदिर के पास शराब की दुकान खोले जाने पर सैकड़ो महिलाओं ने जताते हुए चक्का जाम कर दिया। करीबन 1 घंटे तक आवागवन पूरी तरह ठप्प रहा, वहीं इसकी सूचना मिलते ही मौके के एनकेजी थाने की पुलिस बल और जिला प्रशासन के अधिकारी भी पहुंच गए और रहवासियों को चक्का जाम खिलाने का आग्रह किया।
स्थानीय निवासी ने आरोप लगाते हुए बताया मंदिर के बाजू से शराब दुकान जिला प्रशासन की परमिशन से खोला जा रहा, जिससे इलाके की महिलाए और बच्चे आए दिन परेशान होंगे। आए दिन शराबी तत्व इलाके की महिलाओं और बच्चियों के साथ छेड़ छाड़ जैसी घटनाओं को अंजाम देंगे और इलाके के लोगो का जीना दुभर हो जायेगा। इन्ही सभी परेशानियों को देखते हुए स्थानीय महिलाओं और बच्चों समेत पूरे इलाके के लोगों ने चक्का जाम करने का निर्णय लिया। करीबन एक घंटे तक यातायात पूरी तरह ठप्पा पड़ा रहा, जिसकी सूचना मिलते हो एनकेजे थाने की पुलिस बल सहित जिला प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंच गए।
स्थानीय रहवासीयो के समर्थन में बजरंग दल भी सड़कों पर उतरा और शराब दुकान का जम कर विरोध प्रर्दशन किया गया। विरोध प्रर्दशन के दौरान स्थानीय रहवासी महिलाओं ने भी शराब दुकान को मंदिर के बाजू से अलग करने की नारे लगाए और घंटों जाम की स्थिति निर्मित रही। स्थानीयों ने यह भी बताया की जिला प्रशासन के अधिकारियों द्वारा यह आश्वासन दिया की जल्द से जल्द नई शराब दुकान मंदिर के पास से हटा दिया जाएगा तब जाकर स्थानीय लोगों ने चक्का जाम खोला। IBC24 से विकास बर्मन की रिपोर्ट
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें