Protest Against Liquor Shop: शराब दुकान के खिलाफ फूटा महिलाओं का गुस्सा, विरोध प्रदर्शन कर जमकर किया हंगामा
Protest Against Liquor Shop: शराब दुकान के खिलाफ फूटा महिलाओं का गुस्सा, विरोध प्रदर्शन कर जमकर किया हंगामा
Protest Against Liquor Shop/ Image Credit: IBC24
- शराब दुकान का स्थानीय लोग लगातार विरोध किया।
- प्रशासनिक अधिकारी भी तुरंत हरकत में आए और मौके पर पहुंच गए।
कटनी। Protest Against Liquor Shop: कटनी जिले के भट्टा मोहल्ला के मेन सड़क पर हाल ही में खुली नई शराब दुकान का स्थानीय लोग लगातार विरोध कर रहे हैं। बीते दो दिनों से नगर निगम अध्यक्ष मनीष पाठक के साथ क्षेत्रवासी दुकान को बंद कराने की माँग कर रहे थे। इस विरोध को और बल तब मिला जब कल देर रात भाजपा के पूर्व मंत्री और वर्तमान विजयराघवगढ़ विधायक संजय पाठक भी लोगों के समर्थन में मौके पर पहुँच गए। जैसे ही इस विरोध की सूचना जिला प्रशासन को मिली, प्रशासनिक अधिकारी भी तुरंत हरकत में आए और मौके पर पहुंच गए।
स्थानीय लोगों का कहना है कि, मुड़वारा रेलवे स्टेशन के सामने मेन रोड पर शराब ठेकेदार द्वारा जबरन शराब दुकान खोली गई है, जिससे क्षेत्र की शांति और सामाजिक माहौल बिगड़ने की आशंका है। पिछले दो दिनों से लगातार स्थानीय महिलाएं और पुरुष दुकान के सामने धरना दे रहे हैं और जोरदार नारेबाजी कर रहे हैं। नगर निगम अध्यक्ष मनीष पाठक भी इस विरोध में लोगों के साथ खड़े नज़र आए।
Protest Against Liquor Shop: वहीं विधायक संजय पाठक ने भी मौके पर पहुंचकर जिला प्रशासन से दुकान हटाने की माँग की। प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई करते हुए शराब दुकान को बंद करवा दिया और पूरे मामले की जानकारी आबकारी विभाग को दी। इलाके के लोग देर रात तक दुकान के सामने धरने पर डटे रहे और अब वे दुकान को स्थायी रूप से हटाए जाने की माँग पर अड़े हुए हैं।

Facebook



