Kavita Patidar on Jitu Patwari : एक गन्दी मछली पूरे तालाब को गंदा..! जीतू पटवारी के विवादित बयान पर बोली कविता पाटीदार, कांग्रेस को लेकर की ये बात
One dirty fish makes the whole pond dirty..! Kavita Patidar spoke on the controversial statement of Jitu Patwari, said this about Congress
Kavita Patidar on Jitu Patwari
Kavita Patidar on Jitu Patwari : इंदौर। जीतू पटवारी के बयान पर राज्य सभा सांसद कविता पाटीदार ने प्रेस वार्ता की। जिस पर उन्होंने कहा कि ये एक गम्भीर विषय है। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष ने बयान दिया वो बोलने में भी शर्म आ रही है एक गन्दी मछली पूरे तालाब को गंदा कर देती है पूरी काँग्रेस कैसी है इससे साबित होती है रावण ने भी सीता माता का अपमान किया था। और विनाश का कारण बना था।
कांग्रेस के अन्य नेताओं ने भी महिलाओं को लेकर बयान दिए है उनके बयान यहा बोलने में भी शर्म आती है। काँग्रेस कि संस्कृति और सोच कैसी है ये सामने आ रहा है काँग्रेस के महासचिव प्रियंका गांधी क्या कहेंगी वो तो कहती है नारी हू लड़ सकती हूं। कंगना रनौत और हमारी और भी बीजेपी नेताओं के लिए गलत टिप्पणी की हैं।

Facebook



