Chhatarpur News: बुंदेलखंड का केदारनाथ भगवान जटाशंकर के दर्शन करने भारी संख्या में पहुंचे श्रद्धालु, झरनो में उमड़ी पर्यटकों की भीड़ बना मनमोहक दृश्य
Chhatarpur News: बुंदेलखंड का केदारनाथ भगवान जटाशंकर के दर्शन करने पहुंचे श्रद्धालु, झरनो में उमड़ी पर्यटकों की भीड़ बना मनमोहक दृश्यKedarnath of Bundelkhand of Chhatarpur
Kedarnath of Bundelkhand of Chhatarpur
छतरपुर: Kedarnath of Bundelkhand of Chhatarpur जटाशंकर धाम में तेजी से हुई बाऱिश से झरनो में उमड़ी पर्यटकों की भीड़, साथ ही सैंकड़ों किलोमीटर से आए श्रद्धालु कांवड़ में जटाशंकर धाम से जल लेकर अपनी नगरी को पैदल निकले। सावन माह में बुंदेलखंड के केदारनाथ कहे जाने वाले जटाशंकर धाम में श्रद्धालु भारी संख्या में पहुँच रहे हैं।
बारिश के पानी से बने झरने उमड़ पड़े हैं, जिसे देखने के लिए और जटाशंकर धाम में आशीर्वाद देने लेने के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है और इसके साथ ही श्रद्धालुओं की एक ऐसी भीड़ भी लगातार जटाशंकर धाम पहुंच रहीं है जो कई सैंकड़ों किलोमीटर दूर से यहां कांवड़ में जल भरने यहां आयी है और जल लेकर अपने घर वापस जा रही है ।
Kedarnath of Bundelkhand of Chhatarpur बुंदेलखंड के केदारनाथ कहे जाने वाले श्री जटाशंकर धाम में आज शाम जोरदार बारिश के चलते मौसम खुशनुमा हो गया सावन मास में भगवान श्री जटाशंकर के दर्शन करने पहुंचे श्रद्धालुओं में भी इस बारिश को देख काफी उत्साह था। लोगों ने इस बारिश में जमकर मजे लिए वहीं जोरदार बारिश के चलते गोमुख से निकलने वाला पानी इतनी तेज ऊपर से निकला कि लोग देखते ही रह गए। बता दें कि सावन का महीना चल रहा है और इन दिनों जटाशंकर धाम में भी हजारों श्रद्धालु श्री जटाशंकर भगवान में माथा टेकने पहुंचते हैं, क्योंकि जटाशंकर धाम बुंदेलखंड का प्राचीन धाम है। इस इलाके को लोग केदारनथ धाम के नाम से भी जानते हैं।

Facebook



