Khandwa Weather

Khandwa Weather: नर्मदा ने दिखाया रौद्र रूप.. खोले गए ओंकारेश्वर बांध के 22 गेट, समुद्र की तरह उठ रही बड़ी-बड़ी लहरी, देखें वीडियो

Khandwa Weather: नर्मदा ने दिखाया रौद्र रूप.. खोले गए ओंकारेश्वर बांध के 22 गेट, समुद्र की तरह उठ रही बड़ी-बड़ी लहरी

Edited By :   Modified Date:  September 16, 2023 / 11:30 AM IST, Published Date : September 16, 2023/11:29 am IST

Khandwa Weather: खंडवा। मध्यप्रदेश में भारी बारिश का दौर जारी है। प्रदेश के कई हिस्से में झमाझम बारिश हो रही है। इधर भारी बारिश के चलते कई जिलों में स्कूल बंद कर दिए गए हैं। वहीं, ओंकारेश्वर में माँ नर्मदा का रौद्र रूप देखने को मिल रहा है। बांध से पानी छोड़ने के बाद नर्मदा का विकराल रूप देखा गया।

Read more: MP Schools Closed: भारी बारिश के चलते एमपी के कई जिलों में बंद रहेंगे सभी स्कूल, मौसम विभाग ने जारी किया हेवी रेन अलर्ट 

नर्मदा नदी में समुद्र की तरह बड़ी बड़ी लहरे उठ रही है। वहीं, बढ़ते खतरे को देखते हुए निचले इलाक़े ख़ाली कराए गए है। बता दें कि नर्मदा नदी के ऊपरी क्षेत्रों में हो रही लगातार बारिश के बाद निचले क्षेत्रों में नर्मदा उफान पर है, जिसके कारण नर्मदा नदी पर बने बांधों के गेट खोल दिए गए हैं। खंडवा जिले की तीर्थ नगरी ओमकारेश्वर में बने ओंकारेश्वर डैम के 22 गेट खोल दिए गए हैं तथा बिजली घर के सभी टरबाइन चलकर पूरी क्षमता से विद्युत उत्पादन किया जा रहा है।

Read more:  YashoBhoomi photos: उद्घाटन से पहले सामने आई ‘यशोभूमि’ की तस्वीरें, यहां देखें कन्वेंशन सेंटर की खासियत 

बांध के गेट खोलने से निचले क्षेत्रों में नर्मदा का जलस्तर तेजी से बढ़ गया है, जिसके बाद मोरटक्का में नर्मदा नदी पर बना पुल खतरे के निशान पर है। एहतियात के तौर पर प्रशासन ने पुल से आवागमन पूरी तरह से बंद कर दिया है और मौके पर पुलिस बल तैनात कर दिया है। पुल बंद होने से खंडवा का इंदौर से संपर्क टूट गया है। फिलहाल बारिश जारी है।

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में किसकी सरकार बनाएंगे आप, इस सर्वे में क्लिक करके बताएं अपना मत

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 
Flowers