MP Schools Closed: भारी बारिश के चलते एमपी के कई जिलों में बंद रहेंगे सभी स्कूल, मौसम विभाग ने जारी किया हेवी रेन अलर्ट

MP Schools Closed: भारी बारिश के चलते एमपी के कई जिलों में बंद रहेंगे सभी स्कूल, मौसम विभाग ने जारी किया हेवी रेन अलर्ट

  •  
  • Publish Date - September 16, 2023 / 08:27 AM IST,
    Updated On - September 16, 2023 / 08:27 AM IST

हरप्रीत कौर, भोपाल। मध्यप्रदेश में इन दिनों झमाझम बारिश देखने को मिल रही है। शुक्रवार को प्रदेश के कई जिलों में दिनभर झमाझम बारिश हुई, जिसके चलते कई नदी नाले उफान पर हैं। जिसे देखते हुए इंदौर, उज्जैन, हरदा, नर्मदापुरम, बैतूल, बालाघाट, सिवनी, खरगोन सहित कई जिलों में आज स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दिया गया है। मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, आज भी अगले 24 घंटे तक प्रदेश में बारिश का हाई अलर्ट जारी किया गया है।

Read more: G20 Meeting In Raipur : 18 और 19 सितंबर को रायपुर में होगी G-20 की मीटिंग, डेलीगेट्स को उपहार में दी जाएगी बस्तर आर्ट की चिंगारी 

रेड अलर्ट वाले जिले

छिंदवाड़ा, सिवनी, रायसेन, नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, बुरहानपुर, खरगौन जिले में भारी से अति भारी बारिश का अलर्ट। मंदसौर, अलीराजपुर, धार,खंडवा,राजगढ़, शाजापुर, गुना, अशोकनगर, भोपाल,सीहोर, नर्मदापुरम, दमोह, सतना,रीवा, सीधी और सिंगरौली रेड जोन में।

ऑरेंज अलर्ट वाले जिले

जबलपुर, नरसिंहपुर, मंडला, बालाघाट, सागर, विदिशा, सीहोर, भोपाल, राजगढ़, खंडवा, बड़वानी,अलीराजपुर, झाबुआ,धार,इंदौर, रतलाम, उज्जैन,देवास,शाजापुर,आगर,मंदसौर में भारी बारिश की चेतावनी

येलो अलर्ट वाले जिले

रीवा, सिंगरौली, सीधी,सतना,अनूपपुर, शहडोल,उमरिया,डिंडौरी,शिवपुरी, ग्वालियर, दतिया,भिंड,मुरैना, श्योपुरकलां में गरज चमक के साथ बारिश।

Read more: Dengue Case Hike in Gwalior: जिले में डेंगू का कहर जारी, आज सामने आए 24 नए मरीज, 150 पहुंचा आंकड़ा 

24 सितंबर तक जारी रहेगा बारिश का दौर

दरअसल, प्रदेश में बना सिस्टम 18 सितम्बर तक सक्रिय रहेगा। इसके बाद फिर नया सिस्टम 24 सितम्बर तक प्रदेश को भिगोयेगा। जिसके बाद एक बार फिर अति भारी से भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, प्रदेश भर में पिछले दो दिन से हो रही बारिश के चलते 3 जिले झाबुआ, खरगोन, आगरमालवा रेड जोन से बाहर है क्योंकि यहां सूखे के हालात बन गए थे। प्रदेश के करीबन 30 जिलों में अगस्त महीने में बारिश न होने के चलते सूखे के हालात बन गए थे।

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में किसकी सरकार बनाएंगे आप, इस सर्वे में क्लिक करके बताएं अपना मत

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें