This browser does not support the video element.
Khandwa Weather: खंडवा। मध्यप्रदेश में भारी बारिश का दौर जारी है। प्रदेश के कई हिस्से में झमाझम बारिश हो रही है। इधर भारी बारिश के चलते कई जिलों में स्कूल बंद कर दिए गए हैं। वहीं, ओंकारेश्वर में माँ नर्मदा का रौद्र रूप देखने को मिल रहा है। बांध से पानी छोड़ने के बाद नर्मदा का विकराल रूप देखा गया।
नर्मदा नदी में समुद्र की तरह बड़ी बड़ी लहरे उठ रही है। वहीं, बढ़ते खतरे को देखते हुए निचले इलाक़े ख़ाली कराए गए है। बता दें कि नर्मदा नदी के ऊपरी क्षेत्रों में हो रही लगातार बारिश के बाद निचले क्षेत्रों में नर्मदा उफान पर है, जिसके कारण नर्मदा नदी पर बने बांधों के गेट खोल दिए गए हैं। खंडवा जिले की तीर्थ नगरी ओमकारेश्वर में बने ओंकारेश्वर डैम के 22 गेट खोल दिए गए हैं तथा बिजली घर के सभी टरबाइन चलकर पूरी क्षमता से विद्युत उत्पादन किया जा रहा है।
बांध के गेट खोलने से निचले क्षेत्रों में नर्मदा का जलस्तर तेजी से बढ़ गया है, जिसके बाद मोरटक्का में नर्मदा नदी पर बना पुल खतरे के निशान पर है। एहतियात के तौर पर प्रशासन ने पुल से आवागमन पूरी तरह से बंद कर दिया है और मौके पर पुलिस बल तैनात कर दिया है। पुल बंद होने से खंडवा का इंदौर से संपर्क टूट गया है। फिलहाल बारिश जारी है।