Gyaneshwar Patil Statement: राहुल गांधी की यात्रा पर बीजेपी सांसद का बयान, कहा-जितनी यात्राएं वो निकालेंगे बीजेपी पार्टी उतनी मजबूत होगी

Khandwa News: राहुल गांधी की यात्रा पर बीजेपी सांसद का बयान, कहा-जितनी यात्राएं वो निकालेंगे बीजेपी पार्टी उतनी मजबूत होगी

Gyaneshwar Patil Statement: राहुल गांधी की यात्रा पर बीजेपी सांसद का बयान, कहा-जितनी यात्राएं वो निकालेंगे बीजेपी पार्टी उतनी मजबूत होगी

Gyaneshwar Patil Statement

Modified Date: December 27, 2023 / 03:21 pm IST
Published Date: December 27, 2023 3:21 pm IST

प्रतीक मिश्रा, खंडवा।

Gyaneshwar Patil Statement:  मध्यप्रदेश की खंडवा लोकसभा से बीजेपी सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल का भगवान राम को लेकर बयान सामने आया है। जिसमें सांसद पाटिल ने कहा है, कि “भगवान राम केवल भारतीय जनता पार्टी के नहीं है। भगवान राम उन सभी के हैं, जो सनातन धर्म में विश्वास रखते हैं।” सांसद ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि “कांग्रेस तो भगवान राम को हमेशा काल्पनिक बताती रही है। बोलती है, राम कभी थे ही नहीं। रामसेतु कभी था ही नहीं। इसलिए हम कह रहे हैं, कि जिनकी भी सनातन धर्म में आस्था है। वो लोग आए और भगवान राम से आशीर्वाद लेकर अपने जीवन का उद्धार करें।”

Read More: Pakhanjur News: 5G के जमाने में आज भी बरकरार है डाक की उपयोगिता, 45 वर्ष बाद भी यहां के लोग हैं मूलभूत सुविधाओं से महरूम

 ⁠

Gyaneshwar Patil Statement:  वहीं कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की मणिपुर से मुंबई तक निकलने वाली यात्रा पर बीजेपी सांसद ने तंज कसते हुए कहा कि “राहुल गांधी ने जहां-जहां यात्रा निकाली उनकी यात्रा का क्या असर हुआ है, आपने भी देखा है। हम तो चाहते हैं,कि वो रोज़ यात्रा निकालते रहे। जितनी यात्राएं वो निकालेंगे, उतनी भारतीय जनता पार्टी मजबूत होगी।”

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp


लेखक के बारे में