Khandwa news: फटी रह गई ग्रामीणों की आंखें… जब सुनी मजदूरों के चीखने की आवाज, मची अफरातफरी

फटी रह गई ग्रामीणों की आंखें... जब सुनी मजदूरों के चीखने की आवाज Three laborers died after a truck full of chillies overturned

Khandwa news: फटी रह गई ग्रामीणों की आंखें… जब सुनी मजदूरों के चीखने की आवाज, मची अफरातफरी

Eicher vehicle filled with chilli sacks overturned, three laborers died, four injured

Modified Date: May 24, 2023 / 12:50 pm IST
Published Date: May 24, 2023 12:48 pm IST

Three laborers died after a truck full of chillies overturned: खंडवा। जिले के मूंदी थाना क्षेत्र के ग्राम देवला के पास आधी रात को आयशर वाहन पलट गया। आयशर में सवार तीन मजदूरों की दबने से मौत हो गई, जबकि चार घायल हो गए। आसपास के खेतों में सिंचाई कर रहे किसान मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। टीआई तत्काल टीम से साथ पहुंचे और जेसीबी बुलाकर वाहन को खड़ा कराया। मिर्च के बोरों में दबे मजदूर चीख रहे थे। किसानों ने बोरों को हटाकर घायलों को बाहर निकाला। घटना के बाद चालक मौके से फरार हो गया।

Read More: मामूली सी बात पर दामाद को आया गुस्सा, ससुर को दी खौफनाक सजा, जानकर रह जाएंगे दंग 

बताया जा रहा है, कि खरगोन जिले के बैड़िया से आयशर वाहन (क्रमांक एमपी 09 जीजी – 3136) सात मजदूरों को लेकर हरदा मिर्च लेने गया था। लौटते समय देवला के पास वाहन पलट गया। मिर्च के बोरों में दबे मजदूरों की चीख-पुकार सुनकर आसपास खेतों में सिंचाई कर रहे लोग दौड़े और पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने गांव के किसानों की मदद से बोरों में दबे मजदूरों को बाहर निकाला और उन्हें मूंदी अस्पताल पहुंचाया। यहां डॉक्टर ने तीन मजदूरों को मृत घोषित कर दिया। चार घायल हुए हैं, जिनका इलाज किया गया। तीनों मृतक खरगोन जिले के ग्राम जामनिया के निवासी हैं। IBC24 से प्रतीक मिश्रा की रिपोर्ट

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें 

 ⁠


लेखक के बारे में