Crazy son-in-law killed elderly father-in-law with an axe
हटा बटियागढ़ थाना के केरबना चौकी क्षेत्र के जलना गांव में एक सनकी युवक ने अपने ही ससुर की कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी। घटना मंगलवार देर रात करीब 12 बजे की बताई जा रही। बताया जा रहा मृतक रामलाल गोंड मड़ियादो थाना क्षेत्र के चोरईया गांव का निवासी था, जो अपने दामाद की दवाई लेकर जलना गांव गया था। इसी बीच किसी बात को लेकर दामाद गुड्डू गोंड ने ससुर की हत्या कर दी।
मृतक की बेटी और आरोपी की पत्नी दशोदा बाई का कहना है कि पिता जी दवा लेकर आये थे, तभी उसके पति ने रात में गर्दन में कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी। मृतक मानसिक से विक्षिप्त बताया जा रहा है। सनसनीखेज घटना की सूचना के बाद बटियागढ़ थाना पुलिस मौके पर पहुंची। फिलहाल मृतक का शव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है, वहीं हत्याकांड का आरोपी दामाद गुड्डू गोंड घटनास्थल से फरार बताया जा रहा है। IBC24 से नरेश मिश्रा की रिपोर्ट
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें