Khandwa news: जिला अस्पताल में हाई वोल्टेज ड्रामा.. डिलीवरी के बाद मां ने अपने ही बच्चे को घर ले जाने से किया इंकार
Mother refuses to take her own child जिला अस्पताल में हाई वोल्टेज ड्रामा.. डिलीवरी के बाद मां ने अपने ही बच्चे को घर ले जाने से किया इंकार
Mother refuses to take her own child home after cesarean delivery
Mother refuses to take her own child home after cesarean delivery
खंडवा। मध्यप्रदेश के खंडवा से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। यहां सरकारी अस्पताल में सीजर से प्रसव हुआ तो पति-पत्नी में विवाद हो गया। हालात इतने बिगड़े कि गुस्साई प्रसूता ने अपनी नवजात बेटी को घर ले जाने से इंकार कर दिया। करीब आधे घंटे तक अस्पातल परिसर के बाहर पति-पत्नी और दोनों पक्षों के लोगों में विवाद चलता रहा। मौके पर पहुंचे सिविल सर्जन ने दोनों पक्षों को समझाइश दी। इसके बाद मामला तो शांत हो गया। कुछ देर बाद महिला अपनी बेटी को लेकर मायके चली गई।
Read More: जल्दबाजी के चक्कर में ऐसी गलती कर बैठा शख्स, जान से धोना पड़ा हाथ, जानें मामला
बताया जा रहा है, कि रतनपुर इंधारिया निवासी राधा बाई की 20 जून को जिला अस्पताल में डिलीवरी थी। हालात बिगड़ने पर डॉक्टर्स ने सीजर किया, जिसके बाद राधा बाई ने बेटी को जन्म दिया। प्रसूता के पति पवन चौहान ने बताया कि मेरी सास ने कहा राधा को सीजर में ज्यादा टांके आए हैं। उसे प्राइवेट अस्पताल ले जाओ। मैं प्राइवेट में ले जाने को तैयार था, लेकिन उन्होंने सरकारी अस्पताल में सीजर की बात को लेकर विवाद शुरू कर दिया। उन्होंने कहा आप आपकी बेटी को रख लो, हम हमारी बेटी को ले जा रहे हैं।
Read More: खाकी वर्दी पहनकर जवानों ने किया ऐसा घिनौना काम, खुद ही वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर किया वायरल
विवाद बढ़ता देख मौके पर पहुंचे सिविल सर्जन ओपी जुगतावत ने दोनों पक्षों को समझाइश दी और विवाद सुलझाया। सिविल सर्जन डॉ. ओपी जुगतावत ने बताया कि अस्पताल में राउंड के दौरान दोनों पक्षों में विवाद हो रहा था। मामले की जानकारी लगी तो दोनों पक्षों को समझाइश दी। अभी बच्चा नवजात है। इस समय सबसे ज्यादा उसे मां की जरूरत है। बच्चा और मां अलग हो जाएंगे तो दोनों पक्ष दुखी हो जाते। समझाइश देकर दोनों को रवाना किया। IBC24 से प्रतीक मिश्रा की रिपोर्ट
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Facebook



