Khandwa News : नर्मदा नदी के ऊपर बने झूला पुल का तार टूटा, श्रद्धालुओं में मचा हड़कंप

The wire of the suspension bridge built over the Narmada river was broken नर्मदा नदी के ऊपर बने झूला पुल का तार टूटा

  •  
  • Publish Date - February 15, 2023 / 03:15 PM IST,
    Updated On - February 15, 2023 / 03:18 PM IST

The wire of the suspension bridge built over the Narmada river was broken

खंडवा। बुधवार को खंडवा जिले के ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग स्थल पर नर्मदा नदी के ऊपर बने झूला पुल का एक तार टूटने की सूचना से हड़कंप मच गया। आशंका जताई जा रही है, कि यह तार रात में टूटा होगा और सुबह लोगों ने इसे देखकर पुलिस को सूचना दी। यह तार झूला पुल को किनारे पर बांध कर रखे जाने वाले अनेक तारों में से एक था।

READ MORE: Satna News : बस्ती में बदली ग्रीन बेल्ट एरिया की सूरत, लगभग 10 एकड़ आरक्षित जमीन पर भू-माफियाओं ने जमाया कब्जा

यह तार पुल पर लटकाने वाले ऊपर के बीम को बांधे रखने का काम करता है। ऐसे अनेक तारों से पुल हवा में लटका रहता है। इन्हीं में से यह एक तार था, जो झूला पुल के दाएं तरफ किनारे वाले छोर पर कसा हुआ था। जो कि कसे जाने वाले स्थान से उखड़ गया। पुलिस ने एहतियात के तौर पर फिलहाल झूला पुल से आवागमन बंद कर दिया है। यह झूला पुल ओंकारेश्वर बांध बनाने वाली एजेंसी एनएचडीसी के द्वारा 2004 में तैयार किया गया था और उन्हीं के द्वारा इसका मेंटेनेंस किया जाता है। सूचना मिलने पर एनएचडीसी कंपनी के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और पुल का मेंटेनेंस करने वाली कंपनी के इंदौर कार्यालय को सूचना दी है।

READ MORE: Mandala News : जिले भर में अभी से गहराया जल संकट, बर्तन लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचे ग्रामीण, ‘पानी दो..पानी दो..’ के लगाए नारे

अब मेंटेनेंस करने वाले कर्मचारी पहुंचकर इसकी हकीकत जाचेंगे। ओम्कारेश्वर परियोजना के महाप्रबंधक (सिविल) अशोक पाटीदार ने बताया कि झूला पुल का एक तार टूटने की सूचना मिली थी, जिसके बाद अन्य अधिकारियों के साथ पहुंचकर पुल का निरीक्षण किया है। इस दौरान पाया गया कि झूला पुल में जो सस्पेंडर्स लगे हुए है, उसमे से एक सस्पेंडर टूट गया है। झूला पुल पर रात में लाइव लोड अधिक होने के कारण इस तार का टूटना प्रतीत होता है। झूला पुल को बहुत अधिक क्षति नहीं हुई है, हमने इसके फोटोग्राफ एक्सपर्ट्स को भेजे हुए है। संभवतः आज या कल तक एक्सपर्ट्स इसमे अपनी राय देंगे, जिसके बाद इसे रिपेयर कर दिया जाएगा। स्थानीय प्रशासन से निवेदन किया गया है, कि पुल पर सीमित मात्रा में आवागमन को चालू रखेंगे।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें