Reported By: Jitendra Thawait
,CG Dhan Kharidi Update/Image Source: IBC24
बिलासपुर: CG Dhan Kharidi Update: बिलासपुर जिले के कोटा विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस विधायक अटल श्रीवास्तव ने क्षेत्र के धान उपार्जन केंद्रों की निर्धारित खरीदी सीमा दोगुनी करने और समय सीमा बढ़ाने की मांग को लेकर कलेक्टर को पत्र लिखा है।
CG Dhan Kharidi Update: विधायक ने बताया कि कोटा विधानसभा क्षेत्र के धान उपार्जन केंद्र रतनपुर, केंदा, बेलगहना, मिट्ठूनवागांव, धूमा, नगचुई, चपोरा, पोड़ी, पचरा और करगीकला में धान खरीदी की वर्तमान सीमा किसानों के शेष धान की तुलना में अत्यंत कम है। अटल श्रीवास्तव ने कहा कि धान बिक्री के लिए अब केवल 10 दिन शेष हैं, जबकि क्षेत्र के लगभग 25 प्रतिशत किसानों का धान अभी भी बिकना बाकी है। कम निर्धारित खरीदी सीमा के कारण किसानों को टोकन प्राप्त करने और समय पर धान बेचने में गंभीर कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।
CG Dhan Kharidi Update: उन्होंने कहा कि इस वर्ष किसानों ने अच्छी फसल का उत्पादन किया है, लेकिन खरीदी सीमा कम होने से उन्हें श्रम, समय और आर्थिक नुकसान झेलना पड़ रहा है। विधायक ने पत्र में चेतावनी दी कि यदि खरीदी सीमा बढ़ाई नहीं गई, तो यह अन्नदाता किसानों के आर्थिक हितों के प्रतिकूल होगा और किसान हितैषी नीतियों के भी विरुद्ध माना जाएगा। उन्होंने जिले के सभी संबंधित धान उपार्जन केंद्रों की खरीदी सीमा दोगुनी करने और समय बढ़ाने की मांग की है।